HomeStateउत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: सिंचाई विभाग में बर्खास्त इंजीनियर विनीत ने दी थी वाराणसी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, गया में अरेस्ट…

उत्तर प्रदेश:  सिंचाई विभाग में बर्खास्त इंजीनियर विनीत ने दी थी वाराणसी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, गया में अरेस्ट…



वाराणसी | वाराणसी एयरपोर्ट की निदेशक अर्यमा सान्याल को धमकी भरा एक पत्र मिला था। पत्र में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देश के अन्य हवाई अड्डों, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन जैसे महत्वपूर्ण स्थलों और पटना व दरभंगा सहित अन्य रेलवे स्टेशनों को ड्रोन हमला कर उड़ाने की धमकी दी गई थी।

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देश के अन्य हवाई अड्डों और प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को ड्रोन हमले में उड़ाने की धमकी देने वाले को बिहार पुलिस ने गया से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गया जिले के टिल्हा महावीर बेलदारी टोला निवासी विनित कुमार के रूप में हुई है। विनित को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।बीते हफ्ते वाराणसी एयरपोर्ट की निदेशक अर्यमा सान्याल को धमकी भरा एक पत्र मिला था। पत्र में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट,

गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देश के अन्य हवाई अड्डों, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन जैसे महत्वपूर्ण स्थलों और पटना व दरभंगा सहित अन्य रेलवे स्टेशनों को ड्रोन हमला कर उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसकी जांच बिहार के गया जिले के मगध मेडिकल थाने की पुलिस द्वारा शुरू की गई।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि डाक विभाग की मदद से पत्र के बारे में पता लगाया गया। सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपी विनित कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। विनित कुमार ने बताया कि वह पूर्व में सिंचाई विभाग में इंजीनियर रहा है। वित्तीय अनियमितता के कारण वह गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आमजन के बीच भय फैलाने और अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए उसने ड्रोन हमले की धमकी भरा पत्र भेजा था। विनित के घर से धमकी भरे पत्र की कॉपी, अन्य कागजात और मोबाइल बरामद किया गया है। विनित विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मध्य प्रदेश के जबलपुर से नवंबर 2015 में जेल जा चुका है। विनित के खिलाफ आपराधिक आरोपों


Get all latest News in Hindi (हिंदी समाचार) related to politics, sports, entertainment, technology and educati etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and State News in Hindi. Follow us Google news for latest Hindi News and Natial news updates.

google news

RECOMMENDED FOR YOU

Loading...