18 May, 2023 12:21 PM IST BY
वाराणसी में इन दिनों धूप से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। सुबह से इतनी तेज धूप हो रही है कि बाहर निकलने में बहुत सावधानी बरतनी पड़ रही है। इधर तीन चार दिनों से चल रही गर्म हवाओ से चेहरा झूलसने का डर लोगो में बना हुआ है।गुरुवार को भी सुबह हल्की धुंध जैसा नजारा देखने को मिल लेकिन फिर तेज धूप हो गई। इस वजह से गर्मी अधिक लगने लगी। इधर तापमान भी बढ़कर 42.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे का कहना है कि अगले सप्ताह से मौसम में बदलाव दिखने के आसार हैं। तेज हवाएं चलने के साथ ही तापमान में उतार चढाव देखने को मिल सकता है।
Get all latest News in Hindi (हिंदी समाचार) related to politics, sports, entertainment, technology and educati etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and State News in Hindi. Follow us Google news for latest Hindi News and Natial news updates.