टीकमगढ़। कोरियर सर्विस में काम करने वाले आनंद यादव के साथ मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आनंद यादव के साथ राजदीप रैकवार उर्फ मच्छर धारदार हथियार बका से युवक पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है….
सोशल मीडिया विडियो हुआ वायरल…
बताया गया है की आनंद यादव जो की कोरियर सर्विस में कम करता है वह कोरियर का समान देने के लिए राजदीप रैकवार उर्फ मच्छर के घर पर पहुंचा कोरियर उसकी पत्नी के नाम पर आया था कोरियर वाले आनंद यादव द्वारा बताया गया की वह कोरियर का समान अंदर लेकर गए और वापस आकर बोले गए समान नहीं चाहिए कोरियर वाले को शक हुआ के वह डिब्बे की पैकिंग खुली हुई है जब उसने समान चेक किया तो मोबाइल की जगह पत्थर निकले यह कहने पर राजदीप उर्फ मच्छर घर से निकला और धारदार हथियार बका से हमला करने लगा जिसका विडियो वायरल हुआ जिसके पीड़ित कोतवाली पहुंचा जहां राजदीप उर्फ मच्छर पहले से मौजूद था जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार ने आरोपी को हिरासत में लेकर घर की सर्चिंग की जा रही मामला विवेचना में हैं…..