ग्वालियर: मध्य प्रदेश पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी केन्द्रीय मंत्री और उनके निजी स्टाफ का झूठा हवाला देकर लोगों से पैसे ऐंठता था और पुलिस अधिकारियों को भी अपने जाल में फंसाने में कामयाब रहा था।
ग्वालियर पुलिस के मुताबिक, आरोपी पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) विभिन्न विभागों में स्थानांतरण कराने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठता था। वह धार्मिक वेशभूषा में प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ फोटो खिंचवाकर अपनी फेसबुक आईडी पर प्रदर्शित करता था और लोगों का विश्वास जीतता था।
ऐसे देता था वारदात को अंजाम
आरोपी पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी अपने जाल में फंसाने में कामयाब रहा था। उसने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) को भी केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह का निज सचिव जयकिशन बनकर तथा कूटरचित दस्तावेज के आधार पर ली गई सिम से निरीक्षक स्तर के अधिकारियों विनय यादव और पंकज त्यागी की पदस्थापना के लिए मैसेज भेजे थे।
पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई
आरोपी के साथ मिलकर मनचाहे स्थानांतरण के लिए अनुशंसा कराकर घोर कदाचरण करने के लिए शिवपुरी जिले के बैराढ़ के वर्तमान थाना प्रभारी निरीक्षक विनय यादव एवं गुना जिले के जामनेर के वर्तमान थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी को निलंबित कर दिया गया है।
आरोपी से जब्त हुआ सामान
पुलिस ने आरोपी के पास से 5 मोबाइल, 1 लाख रुपए नकद, कई आधार कार्ड और अन्य विभागों के लिए बनाए गए पत्र व दस्तावेज जब्त किए हैं। आरोपी पर ग्वालियर के क्राइम ब्रांच थाने में बीएनएस और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पहले भी कर चुका है ऐसा काम
गौरतलब है कि आरोपी पहले भी इस तरह के धोखे में शामिल रहा है। वर्ष 2016 में उसने तत्कालीन केन्द्रीय विदेश मंत्री के कार्यालय के माध्यम से अर्द्धशासकीय पत्र प्रेषित कर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल कार्यालय नई दिल्ली के बीएसएफ के कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए कूटरचित पत्र प्रेषित किया था। इस मामले में दक्षिण दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।