भोपाल
तेरह राज्यों ने परिवहन जांच चौकियां बंद कर दी है, अब मध्यप्रदेश सरकार भी प्रदेश में चैकपोस्ट बंद करने की तैयारी में है। इसके लिए इन राज्यों की मौजूदा स्थिति का अध्ययन कराया जा रहा है। परिवहन आयुक्त ने इसके लिए एक समिति बनाने के निर्देश दिए है। यह समिति विभिन्न बिन्दुओं पर मंथन कर तीन माह में अपना प्रतिवेदन देगी। छत्तीसगढ़ सरकार परिवहन जांच चौकियों को बंद कर दुबारा चालू कर चुकी है, राजस्थान सरकार ने परिवहन जांच चौकियां बंद कर वहां जांच के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती की है।
आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने परिवहन आयुक्त संजय झा से मुलाकात कर प्रदेश में जांच चौकियों के नाम पर मोटरट्रांसपोर्ट संचालकों को हो रही परेशानियों का जिक्र किया था। परिवहन आयुक्त ने प्रदेश में राज्य की सीमा पर संचालित परिवहन चेक पोस्टों के संबंध में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त प्रवर्तन की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए है।
इस तरह बंद हो सकती है चौकियां
देश के तेरह राज्यों ने परिवहन जांच चौकियां बंद कर दी है। प्रदेश में यदि परिवहन जांच चौकियां बंद की जाती है तो उनके स्थान पर फ्लाइंग स्क्वॉड शुरू किए जा सकते हैं। इसके अलावा सभी वाहनों में जीपीएस और इलेक्ट्रानिक चिप के साथ जांच चौकियों के स्थान पर सेंसरयुक्त बेरियर लगाए जा सकते हैं। जो परिवहन नियमों के उल्लंघन के कारण प्रतिबंधित नहीं किए गए होंगे उनकी पूरी जानकारी इन इलेक्ट्रानिक चिपों में रहेगी। इससे नियमों से चल रहे वाहनों को यहां से बिना जांच निकलने दिया सकता है।