*बनखेड़ी–* मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व कार्यक्रम का शुरुआत की गई टैगोर शासकीय हायर सेकन्डरी स्कूल बनखेडी में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित बी एस डब्ल्यू एम एस डब्ल्यू की कक्षाओं का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम का संचालन श्री मकरन सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संभाग समन्वयक नर्मदापुरम श्री कोशलेश तिवारी जी एवं डॉ वैभव शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक बनखेड़ी श्री मुकेश सोलंकी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम पूरे मध्यप्रदेश के 313 ब्लॉकों में 24 अप्रैल से प्रारंभ किया गया है सत्र की शुरुआत में वंदे मातरम प्रार्थना से शुरू किया गया एवंयह कार्यक्रम पिछले 6 साल से संचालित है इस कार्यक्रम को गति देने के लिए जन अभियान परिषद द्वारा बी एस डब्ल्यू में 40 बच्चे पंजीकृत हो चुके हैं एवं सामाजिक कार्य स्नातकोत्तर में 30 छात्र पंजीकृत हैं कार्यक्रम की रूपरेखा में जन अभियान परिषद के एवं सीएमसीएलडीपी कोर्स की रूपरेखा बताई ।संभाग समन्वयक श्री कौशलेश प्रताप तिवारी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को बी एस डब्ल्यू एवं एम एस डब्ल्यू पाठ्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये बताया जो समाज हमारे आदर्श महापुरूषों का स्मरण करना नहीं जानता है फिर समाज में कैसे हम अच्छे सोशल वर्करों की कल्पना कर सकते हैं। वहीं नर्मदापुरम् से आये व अमेरिका में आठ बर्षो तक पढा चुके स्तंभाकार डाक्टर वैभव शर्मा ने बताया अमेरिका की संस्कृति हमारी संस्कृति के सामने बहुत ही अल्पायु वाली है किंतु विदेशी लोग उनके इतिहास चिंहो को बडे उत्साह से याद करते हैं। पर हम नहीं कर पा रहे हैं। जो समाज इतिहास के पहलुओं को भूल जाता है। वह समाज फिर से पतन के रास्ते पर जाने की राह पकड़ लेता है। सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर गायत्री परिवार के यज्ञाचार्य पंडित परसराम मिश्रा ने व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। बी एस डब्ल्यू एम एस डब्ल्यू के उद्घाटन सत्र के अवसर पर बीएस डब्ल्यू एवं एम एस डब्ल्यू के बिद्यार्थी सामाजिक संस्था सर्वोदय से धर्मेंद्र शर्मा गायत्री परिवार से बालमुकन्द साहू,एल पी सोनी,केसरी सिंह नामदेव उपस्थित रहे।