मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनान्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में विधायक राकेश गिरी ने लाड़ली बहनों को किया संबोधित
लाड़ली बहनों को भैया शिवराज का “राखी का अनमोल तोहफा :-विधायक राकेश गिरी
लाड़ली बहनों को मिला रक्षाबंधन का “विशेष उपहार“ः-विधायक राकेश गिरी
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि ₹1000 से बढ़कर हुई ₹1250
टीकमगढ़ :- शहर में स्थित संगम गार्डन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश स्तरीय मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना संबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभय यादव, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमति विभा श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित एवं कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं कार्यक्रम में महिला बाल विकास के अधिकारियों ने सभी मंचासीन अतिथियों का फूल माला एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
भोपाल से लाइव मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना संबोधन कार्यक्रम को सभी ने सुना। माननीय मुख्यमंत्री जी ने भोपाल के जंबूरी मैदान में रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर आयोजित “लाड़ली बहना सम्मेलन“ में प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों के बैंक खातो में सिंगल क्लिक के माध्यम से 250 रूपये की राशि अंतरित की। साथ मुख्यमंत्री द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 1250 किया गया। अक्टूबर माह से बहनों के खातो में प्रतिमाह 1250 रूपये डाले जायेगे। सावन के महीने में बहनों को गैस सिलेंडर 450 रूपये में उपलब्ध कराया जाएगा, इसके बाद आगे हमेशा के लिए ये व्यवस्था हम करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक राकेश गिरी ने सभी लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना चलाई गई है जिसमे बहनों के खातो में प्रत्येक माह 1000 रूपये की राशि डाली जा रही है अक्टूबर माह से यह राशि बढ़ाकर 1250 रूपये हो जाएगी। वही विधायक राकेश गिरी ने कहा कि भाजपा पार्टी एक परिवार की तरह है जो सभी गरीब व्यक्तियो का हमेशा ध्यान रखती है और माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह योजना चलाकर अपनी बहनों को बहुत बड़ा सम्मान दिया है। इस अवसर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में लाड़ली बहने उपस्थित रही।