भोपाल। मध्यप्रदेश के करीब 23 हजार पंचायतों में तालाबंदी होने जा रही है। बता दें 20 मार्च से पंचायतकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले है। पंचायत सचिव वेतन समेत अन्य मांगें पूरी नहीं होने के कारण वे सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे है। इस दौरान जिला मुख्यालय के साथ राजधानी में भी पंचायतकर्मी भूख हड़ताल करेंगे। मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के बैनरतले यह प्रदर्शन होगा।
गौरतलब है कि जुलाई-अगस्त-2021 में पूरे प्रदेश में एक महीने के लिए आंदोलन किया था। उस दौरान शिवराज सरकार ने 10 अगस्त-2021 को सभी मांगों को लेकर आदेश जारी करने की बात कही थी, लेकिन इसे दो साल बीत जाने के बावजूद अब तक एक भी मांग पूरी नहीं की गई है। इससे नाराजकर्मी चुनावी साल में सरकार के खिलाफ आंदोलन की राह पकड़ने जा रहे है।
इन मांग को लेकर कर रहे आंदोलन
– पंचायत सचिवों का विभाग में संविलियन हो
– 2018 से एरियर सहित 7वां वेतनमान दिया जाए
– 6वें वेतनमान की गणना नियुक्ति दिनांक से हो
– अनुकंपा नियुक्ति के आदेश का सरलीकरण कर 100% नियुक्तियां करें
– सहायक सचिवों का जिला संवर्ग में संविलियन किया जाए
– निश्चित वेतनमान दिया जाए