परिवार से नाराज होकर खिरकिया से सिराली आ गई थी बालिका
सिराली/हरदा (अकील खान) । पुलिस अधीक्षक अभिषेक चौकसे जिला हरदा व्दारा एएसपीखिरकिया निवासपटेल के निर्देश में क्षेत्र में नाबालिग बालिकाओं के गुमने की घटनाओं पर रोक लगाते हुए इनकी दस्तयाबी के अभियान प्रारंभ किए गए हैं। उक्त प्रभावी आदेश सिराली निरीक्षक आर.एस. तिवारी व्दारा आदेश का पालन हेतु थाने में कार्य कर रही मानवाधिकारों के अंतर्गत सूचना प्राप्त कर तुरंत घटना पर कार्य किया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 31 जुलाई को एक नाबालिग बालिका उम्र लगभग 17 वर्ष अपने परिवार से नाराज होकर कही चली गई थी, जिसे तलाशते परिजन सिराली में किसी जानकार के पास पहुंचने की बात कही गई। सूचना मिलते ही निरीक्षक व्दारा तत्परता दिखाते हुए बालिका को दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर परिजनों को सौंपा गया। सिराली पुलिस की तत्परता से नाबालिग बालिका सकुशल परिजनों को मिल गई, जिससे परिजन काफी प्रसन्न नजर आए।