HomeMadhya Pradesh

307 के आरोपियों को 12 बोर की अद्दी एबं कारतूस सहित लिधौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

307 के आरोपियों को 12 बोर की अद्दी एबं कारतूस सहित लिधौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार



 टीकमगढ़
थाना लिधौरा अंतर्गत दिनांक 03/03/23 को फरियादी लखन पिता बहोरे कुशवाहा उम्र 32 साल नि0 बरीयन का मोहल्ला ग्राम सतगुवा द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 02/03/23 को रात्रि 8 बजे करीब परिवार के काशीराम कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, पुष्पेंद्र कुशवाहा द्वारा बिजली बिल जमा करने के बिवाद पर से मां बेनी व बहू गिरजा को गाली गलौज कर मारपीट की उसी बात पर फरियादी द्वारा आरोपियों से कहा सुनी हो जाने पर से उपरोक्त तीनों आरोपियों द्वारा एक राय होकर जान से मारने की नियत से बंदूक से फायर किया जिसमें परमानंद उर्फ भज्जू कुशवाहा घायल होकर मौके पर ही गिर गया एवं आरोपीगण द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये उपरोक्त की सूचना पर थाना में अप0क्र0 35/23 धारा 323,294, 506, 307, 34 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिसके संबंध में  पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ श्रीमान प्रशांत खरे के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम ससत्या एवं एसडीओपी महोदय जतारा  अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी0 संतोष चौरसिया द्वारा टीम गठित कर फरारशुदा आरोपियों की उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई जो दस्तयाव नही हुये आज दिनांक 06/03/23 को मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को उनके नैगनिया हार में दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया मुख्य आरोपी काशीराम द्वारा घटना में प्रयुक्त आलाजर्व कुंआ पर फेंकना बताया जो अबैध एक 12 बोर की अद्दी पठाघाट के कुंआ से एवं एक 12 नंबर छर्रा वाला एक जिंदा कारतूस काशीराम के कब्जे से बरामद किया गया जिससे अपराध सदर में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का ईजाफा कर उपरोक्त तीनों आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर मौके से गिरफ्तार कर जेआर पर मान0 न्यायालय जतारा पेश किया ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लिधौरा निरी0 संतोष चौरसिया, सउनि० असलम खान, सउनि रवीद्र दीक्षित, प्र0आर0 280 राघवेंद्र, प्र0आर0 रहमान (सायवरसेल टीकमगढ) आर0 138 ललित, आर0 511 बृजेन्द्र, आर0 389 बृजप्रताप, एनआरएस धर्मेन्द्र राजपूत का सराहनीय योगदान रहा



Get all latest News in Hindi (हिंदी समाचार) related to politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and MP news in Hindi. Follow us on Google news for latest Hindi News and National news updates.

google news

RECOMMENDED FOR YOU

Loading...