निष्पक्ष मत से अंजली नामदेव
नर्मदापुरम/बनखेड़ी के नगर परिषद के कलकुही ग्राम में आज सेवा सदन प्राथमिक आंख जांच केंद्र बनखेड़ी द्वारा कलकुही आंगनवाडी केन्द्र में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड के 105 लोगो की जांच ऑप्टोमेट्रिस्ट अनीता प्रजापति द्वारा नेत्र की जांच की गई। परियोजना समन्वयक प्रिंस बेलवंशी ने सभी लोगो को आंख सम्बन्धित बीमारियों की जानकारी दी इसमें बनखेड़ी सेवा सदन से हेल्थ एजुकेटर गायत्री कुशवाहा एवम हेल्थ वर्कर सुप्रिया मिश्रा उपस्थित रहे। इस शिविर को सफल बनाने में वार्ड पार्षद माखन सिंह ठाकुर एवम नगर के गणमान्य जितेन्द्र पलिया, आनंद पलिया, मनोज पलिया , सचिन पलिया आंगनवाडी कार्यकर्ता एवम समस्त वार्ड वासियों का सहयोग प्राप्त हुआ।