हरदा/सिराली। भीषण गर्मी को देखते हुए हमारे द्वारा 8 मई को “नगर परिषद सिराली में पानी की समस्या से जूझते यात्रीगण,बस स्टैंड 2, लेकिन पानी का प्याऊ बस स्टैंड पर एक भी जगह नही” शीर्षक नाम से खबर प्रकाशित की गई थी।

जिसके बाद तत्काल नगर परिषद सिराली के सीएमओ राहुल शर्मा और अध्यक्ष ने इस विषय मे अपना ध्यान आकर्षित करते हुए जनता को पानी मिलने लगे इस उद्देश्य से जगह,जगह लगभग 1 दर्जन के आसपास प्याऊ बनवा दिए है। जिससे लोगो को ठंडा सीतल,स्वच्छ पानी अब आसानी से मिलने लगा है नगर वासियो और यात्री को अब पानी की समस्या से दो चार नही होना पड़ेगा।