HomeMadhya Pradesh

जाति प्रमाण पत्र किये वितरण

जाति प्रमाण पत्र किये वितरण



जाति प्रमाण पत्र किये वितरण

बनखेडी- जिला नर्मदापुरम तहसील बनखेडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत अन्हाई में संचालित अशासकीय संस्था संकल्प बाल विधा मंदिर अन्हाई में शासन द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत स्कूलों के द्वारा बनाये जा रहे जाति प्रमाण पत्र एस सी, एस टी, ओ बी सी, छात्र/ छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र वितरण किये गए! इसी प्रकार जाति प्रमाण पत्र के अभाव में बच्चे योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहें। इस उद्देश्य से जिले में शासन द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा के दौरान अभियान चलाकर सभी स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। विद्यालय के संचालक छोटेलाल लोधी ने बताया कि विद्यालय में पढ रहे एससी, एसटी, ओबीसी, के सभी छात्रों के जाति प्रमाण पत्र संस्था द्वारा बन बाये गए हैं संस्था का पूरा प्रयास रहा है कि कोई भी छात्र इस योजना से वंचित ना रहे इस बात को ध्यान में रखकर संस्था के समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने जाति आवेदन तैयार करने में भरपूर मेहनत की! किसी पालक को या छात्र को परेशान नहीं होने दिया! संस्था ने इस बात ध्यान रखा!


google news

RECOMMENDED FOR YOU

Loading...