17 Dec, 2022 11:50 AM IST BY
पुरानी योजनाओं पर पुन: फोकस
2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने वचन पत्र जारी किया था। इसमें किसानों की ऋण माफी सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली कर्मचारी आयोग का गठन पुलिसकर्मियों का साप्ताहिक अवकाश जैसे विषय शामिल थे। कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने पर इन पर काम भी प्रारंभ हुआ लेकिन डेढ़ साल में सरकार गिर गई। पार्टी ने अब उन विषयों को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है जिन्हें जनसमर्थन तो मिला था लेकिन सत्ता परिवर्तन के कारण पूरी तरह क्रियान्वित नहीं हो पाए। यही कारण है कि कमल नाथ ने सरकार में आने पर बड़े वर्ग को प्रभावित करने वाली योजनाओं को फिर से लागू करने की घोषणा की हैं। इसमें कर्मचारी वर्ग से जुड़ी पुरानी पेंशन किसानों ऋण माफी सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली देना शामिल हैं। इसी तरह अन्य योजनाओं को खाका भी तैयार हो रहा है। अनुसूचित जाति-जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं के लिए स्वरोजगार की योजनाओं को लेकर भी अलग-अलग संगठनों से संवाद कर पता लगाया जा रहा है कि वे क्या चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि शिवराज सरकार ने पिछले दिनों इन सभी वर्गों से जुड़ी स्वरोजगार योजना लागू की है।