22 Dec, 2022 04:15 PM IST BY
जबलपुर । घंटाघर स्थित काफी हाउस में बुधवार को आल इंडिया बैंक पेंशनर्स एंड रिटियरीज कन्फेडरेशन द्वारा ८० वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर्स के अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बुजुर्गों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एआईपीएनबीपीआरए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी के मल्होत्रा इलाहाबाद बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के सचिव वी के श्रीवास्तव बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन सचिव आशुतोष चंदेल केद्वारा किया गया। सम्मानित पेंशनर्स बी आर खैर (पी एन बी) एसजी वैद्य (इलाहाबाद बैंक) ने अपने अनुभव साझा करते हुए जीवन जीने की कला और समाज सेवा में योगदान की बात कही। कार्यक्रम में तीनों बैंकों के महिला एवं पुरुष पेंशनर्स ने विशाल संख्या मे भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। पीडी दीक्षित ने सभा का संचालन किया।