Nishpaksh MatNishpaksh Mat
  • होम
  • देश
  • अंतराष्ट्रीय
  • राज्य
  • लाइफस्टाइल
    • ब्यूटी
    • हेल्थ
  • टेक्नोलॉजी
  • ओपिनियन
  • करियर
  • अन्य
    • धार्मिक
    • ई-पेपर
Search
  • Home
  • About Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Terms & Use
  • Contact Us
© 2023 NM Media. All Rights Reserved.
Aa
Nishpaksh MatNishpaksh Mat
Aa
  • होम
  • देश
  • अंतराष्ट्रीय
  • राज्य
  • लाइफस्टाइल
  • टेक्नोलॉजी
  • ओपिनियन
  • करियर
  • अन्य
Search
  • होम
  • देश
  • अंतराष्ट्रीय
  • राज्य
  • लाइफस्टाइल
    • ब्यूटी
    • हेल्थ
  • टेक्नोलॉजी
  • ओपिनियन
  • करियर
  • अन्य
    • धार्मिक
    • ई-पेपर
Follow US
© 2023 NM Media. All Rights Reserved.

Home » State » Madhya Pradesh

Madhya Pradesh

दुष्‍यंत संग्रहालय के निदेशक राजुरकर राज का निधन, सीएम शिवराज ने जताया शोक

Nishpaksh Mat Team
Last updated: 15/02/2023 at 2:11 PM
Nishpaksh Mat Team
Share
1676450500 download 2023 02 15T135728 708


 भोपाल ।    दुष्यंत कुमार स्‍मारक पांडुलिपि संग्रहालय के संस्थापक निदेशक राजुरकर राज का निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्‍वस्‍थ चल रहे थे। उन्‍होंने करीब 25 साल पहले अपने घर के दो कमरों में यह संग्रहालय शुरू किया था। वह विविध भारती, भोपाल से वरिष्‍ठ उद्घोषक के पद से सेवानिवृत्‍त हुए थे। उनकी बेटी विशाखा ने बताया कि वह कई सालों से बीमार थे। उन्हें पैंक्रियाज में ट्यूमर था, जिसका पांच बार आपरेशन करवा चुके थे और अब आयुर्वेद से इलाज करवा रहे थे। लेकिन पिछले दो माह से उनकी तबियत काफी बिगड़ गई थी और लगातार खराब होते स्वास्थ्य के कारण वे बैतूल के पास अपने पैतृक गांव में ही रहकर अपना इलाज करवा रहे थे। इलाज के दौरान मंगलवार रात को उनका देहांत हो गया। राजुरकर के निधन से साहित्‍य जगत में शोक की लहर है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए उन्‍हें श्रद्धांजलि दी है। सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय के संस्थापक श्री राजुरकर राज जी के निधन का दु खद समाचार प्राप्त हुआ है। स्निग्धयुक्त मुस्कुराहट लिए वह जीवन भर साहित्य के संवर्द्धन, संरक्षण व सम्प्रेषण के लिए समर्पित रहे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।’



Get all latest News in Hindi (हिंदी समाचार) related to politics, sports, entertainment, technology and educati etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and MP news in Hindi. Follow us Google news for latest Hindi News and Natial news updates.

You Might Also Like

नए वित्तीय वर्ष में भूमि और वाहन बदलाव, प्रॉपर्टी के रेट बढ़ने की विस्तृत जानकारी

इंदौर मंदिर हादसा: सेना ने लाशें निकाली ।

write title इंदौर ।    इंदौर में रामनवमी पर हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 35 तक पहुंच गई है। हादसे के 24 घंटे बाद भी गुम व्यक्ति का शव नहीं मिला, तलाश जारी है। अंतिम लापता व्यक्ति के लिए तलाश जारी है। एक बार फिर बावडी से पानी निकालने की तैयारी की जा रही है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल और घटनास्थल का दौरा किया और स्थितियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। बता दें, स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनी बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से कई लोग बावड़ी में गिर गए थे। पहले यह संख्या 25 बताई जा रही थी, लेकिन गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे की घटना के बाद से शुक्रवार सुबह तक रेस्क्यू अभियान जारी है और इममें से 35 शव निकाले जा चुके हैं। गुरुवार को 18 लोगों को रेस्क्यू अभियान के तहत बचाया गया था। अस्पताल से कुछ लोगों को घर भी भेजा जा चुका है। दो पर केस दर्ज इस पूरे मामले में इंदौर पुलिस ने दो लोगों पर एफआइआर दर्ज की है। इसमें पूर्व पार्षद और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी और एक सचिव शामिल है। पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने इस बात की पुष्टि की है। दोनों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अंतिम व्यक्ति की तलाश जारी बावड़ी को फिर से ख़ाली किया जा रहा है। हालांकि अब अव्यवस्थाएं हैं। निगम कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, निगमायुक्त चर्चा कर रहे हैं, कोई साधन नहीं है। ये मंगवाया- वो मंगवाया चल रहा है। प्रदेश भर में खुले कुंए व बोरवेल की जांच होगी- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। लगातार रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। पूरा प्रशासन और मैं रातभर बैठकर इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखी थी। हमारी इस समय प्राथमिकता यह है कि अंतिम खोए व्यक्ति की तलाश पूरी की जाए और रेस्क्यू आपरेशन पूरा किया जाए। हमने घटना के मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। मामले में पुलिस केस भी दर्ज किया गया है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हादसे में घायलों का इलाज सरकार कराएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे में पीड़ित परिवारों को राहत राशि देने की घोषणा की है। राज्य सरकार भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सरकार ने पूरे प्रदेश में इस तरह की बावड़ियों, कुंओं और खुले बोरवेल के जांच करने के आदेश दिए हैं। यदि खुले बोरवेल निजी हैं, तो उन पर कार्रवाई भी करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल हमारी प्राथमिकता लापता व्यक्ति को ढूंढने की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह भोपाल से इंदौर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने एप्पल अस्पताल में मंदिर दुर्घटना में घायलों और उनके परिजनों से भेंट की और उनसे घटना के बारे में बातचीत की। इसके अलावा डाक्टरों के साथ भी उन्होंने चर्चा की। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी सिंह गौड़, पुष्यमित्र भार्गव, गौरव रणदीवे भी वहां मौजूद थे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर भी पहुंचे। इस बीच मंत्री तुलसी सिलावट भी सुबह घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। एक साथ निकलेगी शवयात्रा सिंधी समाज और पटेल समाज के मृतकों का अंतिम संस्कार रीजनल पार्क में होगा। सिंधी समाज के 17 लोगों का 11, 12 और 2 बजे अंतिम संस्कार होगा। वहीं पटेल समाज के 11 मृतकों का अंतिम संस्कार 4 बजे होगा। 11 लोगों की शवयात्रा पटेल धर्मशाला से एक साथ निकलेगी। शाम चार बजे रीजनल पार्क ले जाएंगे। शुक्रवार को हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए ले जाने का सिलसिला जारी रहा। 13 साल की महक और 47 साल की मधु भंबानी के शव घर पहुंचा। कपड़े के कारोबारी राजेश बम्बनी। कोठारी मार्केट में रेडीमेड की दुकान है। परिवार में चार सदस्य थे। सास अपनी बेटी के घर गई थी। कल हादसे के दौरान मां ओर बेटी ही मंदिर गए थे। परिजनों के विरोध का करना पड़ा सामना बावड़ी हादसे के बाद मृतक परिजनों से मिलने आए भाजपा के वरिष्ठ नेता व मंत्री को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। श्री कच्छ पाटीदार समाज की धर्मशाला में इकट्ठा हुए परिजन से जब भाजपा नेता मिलने पहुंचे तो उन्हें जमकर विरोध का सामना करना पड़ा। उस दौरान नरोत्तम मिश्रा, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, आईडी अध्यक्ष जयपाल चावड़ा और भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे मौजूद थे। लोगों के विरोध के बाद तुरंत उन्होंने धर्मशाला से जाना पड़ा। मगर विधायक आकाश विजयवर्गीय को लोगों ने घेर लिया और घटनाक्रम के दौरान प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को लेकर जमकर खरी-खोटी सुनाई। श्री कच्छ पाटीदार समाज धर्मशाला में इकट्ठा हुए मृतक के परिजनों में घटना को लेकर काफी नाराजगी है| इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गई। परिजन बोले की घटना के आठ घंटे बाद सेना को क्यों बुलाया गया। यह फैसला तुरंत लेना चाहिए था जिससे लोगों की जान बच सकती थी। प्रशासन ने रहवासियों को भी रेस्क्यू करने से रोका था। शिवराज सिहं का पाटीदार समाज ने विरोध पाटीदार धर्मशाला में लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का किया विरोध। रेस्क्यू ऑपरेशन में लापरवाही को लेकर विरोध। पटेल धर्मशाला में लोगों में रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी को लेकर रहवासियों का आक्रोश, प्रशासन और पुलिस की लापरवाही के कारण जाने गई हैं। साथ ही परिजनों ने आकाश विजयवर्गीय से विरोध जताया। दो मिनट का मौन इंदौर शहर में पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर में भयावह हादसा होने पर उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के सदस्य शोक स्वरुप सफेद पट्टी बांध न्यायालयीन कार्य करेंगे एवं 1:30 दोपहर में उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के कक्ष में श्रद्धांजलि सभा रख 2 मिनट का मौन रखेंगे। नंबर जारी प्रशासन ने मंदिर हादसे में लोगों की जानकारी के लिए नंबर जारी किया है। लापता व घायल व्यक्तियों की जानकारी के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इंतजार करते रहे परिजन रात भर श्रद्धालुओं के शव उगलती रही इंदौर के बेलेश्वर मंदिर की बावड़ी, रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक चले सेना के सर्च ऑपरेशन के बाद मिल सके शेष 21 लापता लोगों के शव, इंदौर की ह्रदय विदारक घटना में अब तक 35 लोगों की मौत, मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे भी, पूरे क्षेत्र में शौक एवं हृदय विदारक रुदन का माहौल। सभी को रात में ही एमवाय हॉस्पिटल भेजकर कराया गया पोस्टमार्टम, अधिकांश लोगों के शव रात में ही परिजनों को सौंप दिए गए। शेष बचे एक मृतक की तलाश अभी भी जारी, इंदौर में शोक स्वरूप बंद रहेंगे आज अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान। रात भर अपनों के बाहर निकलने के लिए लोग इंतजार करते रहे और एंबुलेंस के पास खड़े रहे। जमीन हड़पना चाहती थी समिति पूरे मंदिर परिसर की जमीन के अलावा बावड़ी और पार्क हड़प कर अपना वर्चस्व चाहती थी बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट की समिति, इसीलिए शिकायत करने वाले रहवासियों के साथ मारपीट और विरोध के बावजूद बन रहा था नया मंदिर।बावड़ी पर छत डालकर उसे छुपा देने के कारण नगर निगम के रिकॉर्ड से गायब थी बावड़ी। बेलेश्वर मंदिर बनाने के पहले ही डाल दी गई थी बावड़ी पर असुरक्षित छत, सत्ताधारी दल के राजनीतिक रसूख और मंदिर समिति की धार्मिक हठधर्मिता के कारण रिमूवल का नोटिस देने के बाद भी राजनीतिक संरक्षण के कारण नहीं कर पाया इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम कोई कार्यवाही। घटना के जिम्मेदार बताए जा रहे मंदिर समिति के सदस्य अब कुछ बोलने को तैयार नहीं। maximum 20 words in Hindi

छात्रों के लिए किताबें, स्कूल ड्रेस और परिवहन में महंगाई बढ़ी

खेती समर्थन मूल्यों पर गेहूं खरीदी बंद, किसानों ने की हंगामा

TAGGED: Madhya Pradesh News, दुष्‍यंत संग्रहालय के निदेशक राजुरकर राज का निधन, सीएम शिवराज ने जताया शोक
Share this Article
Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp Copy Link Print
Previous Article बिहार झारखण्ड झारखंड के पलामू में दो समुदायों में विवाद के बिहार-झारखण्ड: झारखंड के पलामू में दो समुदायों में विवाद के बाद हालात तनावपूर्ण, धारा 144 लागू…
Next Article छत्तीसगढ़रायपुर नए राज्यपाल 23 24 को ले सकतें हैं शपथ छत्तीसगढ़,रायपुर: नए राज्यपाल 23-24 को ले सकतें हैं शपथ

Latest News

1680246956 18 13
नए वित्तीय वर्ष में भूमि और वाहन बदलाव, प्रॉपर्टी के रेट बढ़ने की विस्तृत जानकारी
Madhya Pradesh March 31, 2023
आईएमएफ कर्ज देने से पूर्व पाक से मुस्लिम दोस्तों की मांग रहा गारंटी
पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के बीच समझौता नहीं हो पा रहा है, आईएमएफ साऊदी अरब और यूएई सहित द्विपक्षीय देशों से वैरिफिकेशन कर रहा है।
International World March 31, 2023
रूमानिया की सोराना सिरस्टिया सेमीफाइनल में जीत इटली के सिनर
रूमानिया की सोराना सिरस्टिया सेमीफाइनल में जीत, इटली के सिनर भी पहुंचे सेमीफाइनल में
Sports March 31, 2023
उत्तर प्रदेश write title कानपुर कानपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा प्रकरण
उत्तर प्रदेश: write title कानपुर| कानपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा प्रकरण में आरोपी शहर के बैंकों की 300 शाखाओं के लॉकरों की मरम्मत कर चुका है। इस दौरान उसने कई बैंकों से नकदी –जेवर पार कर दिए। मामले में बैंक अफसरों की भूमिका की भी जांच हो रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में मरम्मत करने के बहाने लॉकर तोड़कर गहने चोरी करने वाले गोदरेज कंपनी के कर्मी रोहित शुक्ला शहर के बैंकों की 300 शाखाओं में लॉकरों की मरम्मत कर चुका है। उसके पास से मिले अतिरिक्त 30 लाख के जेवर इन्हीं बैंकों के लॉकरों में रखे होंगे, जो उसने चुराए थे। पुलिस उससे इस संबंध में पूछताछ कर रही है। बीओबी के लॉकरों में रखे ग्राहकों के गहने लुटाने में बैंक अफसरों और पुलिस की भी बड़ी लापरवाही रही। अक्तूबर 2021 में अजय गुप्ता के लॉकर से 20 लाख के गहने पार किए थे। 12 अक्तूबर को अजय ने लॉकर से गहने गायब देख बैंक अफसरों और पुलिस से शिकायत की थी। 13 अक्तूबर को एफआईआर भी दर्ज कराई थी, लेकिन बैंक के अफसर अजय गुप्ता को ही झूठा बताने में तुले रहे। पुलिस भी जांच के नाम पर खानापूरी करती रही। इसी का फायदा रोहित शुक्ला ने उठाया। उसे लगा कि मामला बैंक-ग्राहक और पुलिस में ही उलझ कर रह गया है इसलिए वह बच गया। पुलिस को मिले लगभग दो करोड़ के गहने उसने बड़ा हाथ मारने की सोची और 10 सितंबर 2021 को रमा अवस्थी के खाते से डेढ़ करोड़ के गहने पार कर दिए। दो साल तक उसके पीछे पुलिस नहीं आई, तो उसे भरोसा हो गया था कि पुलिस उस तक नहीं पहुंच सकेगी। इसके बाद उसने कई वारदात की। पुलिस को उसके पास करीब दो करोड़ के गहने मिले हैं। बैंक ने गाइडलाइन रखी थी ताक पर पुलिस की जांच में बैंक अफसरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अनऑपरेट लॉकरों को तोड़ने और मरम्मत के लिए जारी की गई आरबीआई की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया था। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के अनुसार लॉकरों को तोड़ने या मरम्मत की प्रक्रिया अपनाई जाती है, तो उसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाता है। बैंक अफसरों की भूमिका भी संदिग्ध इस कमेटी में शाखा प्रबंधक, लॉकर इंचार्ज, प्रबुद्ध वर्ग के दो सामाजिक लोग और वरिष्ठ अधिवक्ता को शामिल किया जाना आवश्यक है। वहीं, प्रक्रिया के वक्त आरबीआई की नई गाइडलाइन के लिए वीडियोग्राफी भी करानी चाहिए। लेकिन, बैंक ऑफ बड़ौदा में इस पूरी प्रक्रिया का कहीं भी पालन नहीं किया गया। बैंक अफसरों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। लॉकर रूम में छोड़ा था अकेला जांच में खुलासा हुआ कि लॉकर कंपनी के कर्मचारी के भरोसे पूरा लॉकर रूम छोड़ दिया गया था। आरोपी रोहित शुक्ला ने उसने बताया कि कई बार उसे लॉकर रूम में अकेला ही छोड़ दिया जाता था। लॉकर इंचार्ज भी उसका काम नहीं देखने आती थी। लॉकर रूम में कोई सीसीटीवी भी नहीं लगा है। ऐसे में उसने लॉकरों को तोड़ने का प्लान बनाया। तार डालकर करता था माल की पुष्टि आरोपी पहले लॉकरों में एक तार डालकर अंदर माल होने का पता लगाता था। रमा अवस्थी के लॉकर के अंदर माल होने की पुष्टि करने के बाद उसने लॉकर को नौ मिनट के अंदर कटर और हथौड़े की मदद से तोड़ा और माल पार कर दिया। हड़बड़ाहट में एक पर्स वहीं, छूट गया था, जो पुलिस को जांच में मौके से मिला था। लॉकर रूम से बाहर आते वक्त छिपाया था झोला पुलिस को बैंक प्रबंधन ने 18 महीने सीसीटीवी फुटेज दिए थे। उसे चेक करते वक्त 10 सितंबर के फुटेज में रोहित हाथ में एक झोला लेकर लॉकर रूम के अंदर अकेला जाते नजर आया। जब वह बाहर आया, तो उसकी गतिविधि अजीब सी लगी। उसने झोले को अजीब तरीके से पकड़ा हुआ था, जिससे वह कुछ छिपाता नजर आया। मकान बनवाया, छोड़ दिया था काम पुलिस की जांच में पता चला कि रोहित ने लंबा हाथ मारने के बाद से काम धंधे में रुचि लेना कम कर दिया था। करीब सात महीने से वह काम पर भी नहीं जा रहा था। कुछ समय पहले ही उसने जीटी रोड पर स्थित अपना मकान बनवाया। इसके बाद महंगा मोबाइल खरीदा। ढाई किलो सोने और पांच किलो चांदी के गहने मिले पुलिस को रोहित के पास से करीब ढाई किलो सोने और पांच किलो चांदी के गहने मिले हैं। इनमें पीड़ित बैंक ग्राहकों के गहने निकलवाने के बाद भी करीब 30 लाख के गहने शेष हैं। इनमें भगवान के छत्र, मुकुट आदि भी शामिल हैं। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि उसने किसी मंदिर या अन्य किसी बैंक के लॉकर में भी चोरी की है। सर! मेरे हीरे और सोने के गहने अभी भी नहीं मिले.. पुलिस लाइन में पत्रकारवार्ता के दौरान अचानक पीड़ित बैंक ग्राहक रमा की बेटी श्रद्धा ने शोर मचाते हुए कहा कि सर! अभी पूरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है। मुझे मेरे हीरे के गहने और दो बड़े सोने के हार नहीं मिले हैं…। इस पर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें शांत कराया। सीपी बीपी जोगदंड ने उनसे न मिलने वाले गहनों की सूची विवेचक को देने को कहा। उन्होंने बताया कि कुछ गहने कर्मचारी रोहित ने बेचे भी हैं, जिनकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बाद श्रद्धा ने खुलासे को लेकर सभी के सामने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद की नारेबाजी की. और जल्द खुलासा करने को लेकर पुलिस का आभार जताया। बैंक अफसरों से पूछताछ के बाद पुलिस लेगी रिमांड पुलिस लॉकर मरम्मत करने वाले रोहित को जेल भेजकर बैंक अफसरों की भूमिका की जांच में जुट गई है। दो सप्ताह बाद पुलिस कोर्ट से रोहित की कस्टडी रिमांड ले सकती है। इसके बाद अन्य माल की बरामदगी भी संभव है। पुलिस ने बैंक अफसरों को क्लीनचिट नहीं दी है। maximum 25 words in Hindi
State उत्तर प्रदेश March 31, 2023

RSS MP Info

  • An error has occurred, which probably means the feed is down. Try again later.

You Might also Like

1680246956 18 13
Madhya Pradesh

नए वित्तीय वर्ष में भूमि और वाहन बदलाव, प्रॉपर्टी के रेट बढ़ने की विस्तृत जानकारी

Nishpaksh Mat Team By Nishpaksh Mat Team March 31, 2023
1680245820 31 03 2023 indore mandir accident2 31 3 2023
Madhya Pradesh

इंदौर मंदिर हादसा: सेना ने लाशें निकाली ।

Nishpaksh Mat Team By Nishpaksh Mat Team March 31, 2023
1680244948 31 03 2023 shivraj singh chouhan 31 3 2023 2023331 94342
Madhya Pradesh

write title इंदौर ।    इंदौर में रामनवमी पर हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 35 तक पहुंच गई है। हादसे के 24 घंटे बाद भी गुम व्यक्ति का शव नहीं मिला, तलाश जारी है। अंतिम लापता व्यक्ति के लिए तलाश जारी है। एक बार फिर बावडी से पानी निकालने की तैयारी की जा रही है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल और घटनास्थल का दौरा किया और स्थितियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। बता दें, स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनी बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से कई लोग बावड़ी में गिर गए थे। पहले यह संख्या 25 बताई जा रही थी, लेकिन गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे की घटना के बाद से शुक्रवार सुबह तक रेस्क्यू अभियान जारी है और इममें से 35 शव निकाले जा चुके हैं। गुरुवार को 18 लोगों को रेस्क्यू अभियान के तहत बचाया गया था। अस्पताल से कुछ लोगों को घर भी भेजा जा चुका है। दो पर केस दर्ज इस पूरे मामले में इंदौर पुलिस ने दो लोगों पर एफआइआर दर्ज की है। इसमें पूर्व पार्षद और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी और एक सचिव शामिल है। पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने इस बात की पुष्टि की है। दोनों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अंतिम व्यक्ति की तलाश जारी बावड़ी को फिर से ख़ाली किया जा रहा है। हालांकि अब अव्यवस्थाएं हैं। निगम कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, निगमायुक्त चर्चा कर रहे हैं, कोई साधन नहीं है। ये मंगवाया- वो मंगवाया चल रहा है। प्रदेश भर में खुले कुंए व बोरवेल की जांच होगी- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। लगातार रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। पूरा प्रशासन और मैं रातभर बैठकर इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखी थी। हमारी इस समय प्राथमिकता यह है कि अंतिम खोए व्यक्ति की तलाश पूरी की जाए और रेस्क्यू आपरेशन पूरा किया जाए। हमने घटना के मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। मामले में पुलिस केस भी दर्ज किया गया है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हादसे में घायलों का इलाज सरकार कराएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे में पीड़ित परिवारों को राहत राशि देने की घोषणा की है। राज्य सरकार भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सरकार ने पूरे प्रदेश में इस तरह की बावड़ियों, कुंओं और खुले बोरवेल के जांच करने के आदेश दिए हैं। यदि खुले बोरवेल निजी हैं, तो उन पर कार्रवाई भी करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल हमारी प्राथमिकता लापता व्यक्ति को ढूंढने की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह भोपाल से इंदौर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने एप्पल अस्पताल में मंदिर दुर्घटना में घायलों और उनके परिजनों से भेंट की और उनसे घटना के बारे में बातचीत की। इसके अलावा डाक्टरों के साथ भी उन्होंने चर्चा की। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी सिंह गौड़, पुष्यमित्र भार्गव, गौरव रणदीवे भी वहां मौजूद थे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर भी पहुंचे। इस बीच मंत्री तुलसी सिलावट भी सुबह घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। एक साथ निकलेगी शवयात्रा सिंधी समाज और पटेल समाज के मृतकों का अंतिम संस्कार रीजनल पार्क में होगा। सिंधी समाज के 17 लोगों का 11, 12 और 2 बजे अंतिम संस्कार होगा। वहीं पटेल समाज के 11 मृतकों का अंतिम संस्कार 4 बजे होगा। 11 लोगों की शवयात्रा पटेल धर्मशाला से एक साथ निकलेगी। शाम चार बजे रीजनल पार्क ले जाएंगे। शुक्रवार को हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए ले जाने का सिलसिला जारी रहा। 13 साल की महक और 47 साल की मधु भंबानी के शव घर पहुंचा। कपड़े के कारोबारी राजेश बम्बनी। कोठारी मार्केट में रेडीमेड की दुकान है। परिवार में चार सदस्य थे। सास अपनी बेटी के घर गई थी। कल हादसे के दौरान मां ओर बेटी ही मंदिर गए थे। परिजनों के विरोध का करना पड़ा सामना बावड़ी हादसे के बाद मृतक परिजनों से मिलने आए भाजपा के वरिष्ठ नेता व मंत्री को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। श्री कच्छ पाटीदार समाज की धर्मशाला में इकट्ठा हुए परिजन से जब भाजपा नेता मिलने पहुंचे तो उन्हें जमकर विरोध का सामना करना पड़ा। उस दौरान नरोत्तम मिश्रा, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, आईडी अध्यक्ष जयपाल चावड़ा और भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे मौजूद थे। लोगों के विरोध के बाद तुरंत उन्होंने धर्मशाला से जाना पड़ा। मगर विधायक आकाश विजयवर्गीय को लोगों ने घेर लिया और घटनाक्रम के दौरान प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को लेकर जमकर खरी-खोटी सुनाई। श्री कच्छ पाटीदार समाज धर्मशाला में इकट्ठा हुए मृतक के परिजनों में घटना को लेकर काफी नाराजगी है| इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गई। परिजन बोले की घटना के आठ घंटे बाद सेना को क्यों बुलाया गया। यह फैसला तुरंत लेना चाहिए था जिससे लोगों की जान बच सकती थी। प्रशासन ने रहवासियों को भी रेस्क्यू करने से रोका था। शिवराज सिहं का पाटीदार समाज ने विरोध पाटीदार धर्मशाला में लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का किया विरोध। रेस्क्यू ऑपरेशन में लापरवाही को लेकर विरोध। पटेल धर्मशाला में लोगों में रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी को लेकर रहवासियों का आक्रोश, प्रशासन और पुलिस की लापरवाही के कारण जाने गई हैं। साथ ही परिजनों ने आकाश विजयवर्गीय से विरोध जताया। दो मिनट का मौन इंदौर शहर में पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर में भयावह हादसा होने पर उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के सदस्य शोक स्वरुप सफेद पट्टी बांध न्यायालयीन कार्य करेंगे एवं 1:30 दोपहर में उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के कक्ष में श्रद्धांजलि सभा रख 2 मिनट का मौन रखेंगे। नंबर जारी प्रशासन ने मंदिर हादसे में लोगों की जानकारी के लिए नंबर जारी किया है। लापता व घायल व्यक्तियों की जानकारी के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इंतजार करते रहे परिजन रात भर श्रद्धालुओं के शव उगलती रही इंदौर के बेलेश्वर मंदिर की बावड़ी, रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक चले सेना के सर्च ऑपरेशन के बाद मिल सके शेष 21 लापता लोगों के शव, इंदौर की ह्रदय विदारक घटना में अब तक 35 लोगों की मौत, मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे भी, पूरे क्षेत्र में शौक एवं हृदय विदारक रुदन का माहौल। सभी को रात में ही एमवाय हॉस्पिटल भेजकर कराया गया पोस्टमार्टम, अधिकांश लोगों के शव रात में ही परिजनों को सौंप दिए गए। शेष बचे एक मृतक की तलाश अभी भी जारी, इंदौर में शोक स्वरूप बंद रहेंगे आज अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान। रात भर अपनों के बाहर निकलने के लिए लोग इंतजार करते रहे और एंबुलेंस के पास खड़े रहे। जमीन हड़पना चाहती थी समिति पूरे मंदिर परिसर की जमीन के अलावा बावड़ी और पार्क हड़प कर अपना वर्चस्व चाहती थी बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट की समिति, इसीलिए शिकायत करने वाले रहवासियों के साथ मारपीट और विरोध के बावजूद बन रहा था नया मंदिर।बावड़ी पर छत डालकर उसे छुपा देने के कारण नगर निगम के रिकॉर्ड से गायब थी बावड़ी। बेलेश्वर मंदिर बनाने के पहले ही डाल दी गई थी बावड़ी पर असुरक्षित छत, सत्ताधारी दल के राजनीतिक रसूख और मंदिर समिति की धार्मिक हठधर्मिता के कारण रिमूवल का नोटिस देने के बाद भी राजनीतिक संरक्षण के कारण नहीं कर पाया इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम कोई कार्यवाही। घटना के जिम्मेदार बताए जा रहे मंदिर समिति के सदस्य अब कुछ बोलने को तैयार नहीं। maximum 20 words in Hindi

Nishpaksh Mat Team By Nishpaksh Mat Team March 31, 2023
1680243470 1680243467 393 book
Madhya Pradesh

छात्रों के लिए किताबें, स्कूल ड्रेस और परिवहन में महंगाई बढ़ी

Nishpaksh Mat Team By Nishpaksh Mat Team March 31, 2023
Nishpaksh MatNishpaksh Mat
Follow US

© 2023 NM Media. All Rights reserved.

  • Home
  • About Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Terms & Use
  • Contact Us

Removed from reading list

Undo
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?