टीकमगढ़ । सरदार सिंह बीएड कॉलेज में आगामी 10 सितंबर और 11 सितंबर 2023 को निशुल्क बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन स्वर्गीय सरदार सिंह स्मृति ट्रस्ट व भोपाल की पीपुल्स हॉस्पिटल के सहयोग से होगा जिसमें करीब 65 कुशल विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल होंगे और इस स्वास्थ्य शिविर में करीब 235 की एक टेक्निकल की टीम स्वास्थ्य से जुड़ी पीपुल्स हॉस्पिटल भोपाल की सम्मिलित रहेगी। इस कार्यक्रम को लेकर गुरुवार 07 सितंबर 2023 को मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दादा यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने बीएड कॉलेज में अपने कांग्रेसी सहयोगियों के साथ एक प्रेस वार्ता की जहां इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के बारे में प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अवगत कराया गया प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री दादा यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा कि यह
स्वास्थ्य शिविर पूर्णता निशुल्क होगा जिसमें लोगों का इलाज फ्री किया जाएगा भोपाल की पीपुल्स हॉस्पिटल के कुशल जाने-माने ख्याति प्राप्त करीब 65 डॉक्टर इस स्वास्थ्य शिविर में आएंगे और मरीज का इलाज करेंगे उन्होंने यह भी बताया कि इस शिविर में जो भी गंभीर मरीज होंगे उन्हें पीपुल्स हॉस्पिटल भोपाल से आए हुए डॉक्टर और उनकी टीम उन मरीजों को अपने साथ भोपाल ले जाएगी जहां उनका पूरी तरह से फ्री इलाज किया जाएगा एवं आने जाने की व्यवस्था खाने-पीने रुकने की व्यवस्था भी वहां निशुल्क रहेगी। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री बुंदेला ने यह भी बताया कि यह विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर किया जा रहा है पूर्व मंत्री दादा यादवेंद्र सिंह ने जिले वासियों से इसका लाभ लेने की अपील की है इस प्रेस वार्ता को टीकमगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने भी संबोधित किया और कहा कि सभी लोग इस स्वास्थ्य शिविर का जरूर लाभ लें। वही इस प्रेस वार्ता को कांग्रेसी युवा नेता एवं टीकमगढ़ नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय नायक ने भी संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि इस विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे सभी रोगों की निशुल्क जांच उपचार एवं निशुल्क दवाएं भी दी जाएंगीं जिसको लेकर बीएड कॉलेज प्रांगण में वाटर प्रूफ टेंट पंडाल एवं सभी व्यवस्थाएं पूर्व मंत्री दादा यादवेंद्र सिंह और स्वर्गीय सरदार सिंह ट्रस्ट कमेटी के द्वारा की जा रही हैं जहां करीब 10000 लोगों के बैठने की व्यवस्था एवं पुरी व्यवस्थाओं को लेकर तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रेस वार्ता के