HomeStateछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर दिव्यांग संतोष जायसवाल को तत्काल मिला मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल

छत्तीसगढ़: कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर दिव्यांग संतोष जायसवाल को तत्काल मिला मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल



कोरबा : कलेक्टर संजीव झा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के  निर्देश अधिकारियों को दिए। जन चौपाल में 28 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किए। मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में दुरपा रोड कोरबा निवासी दिव्यांग संतोष जायसवाल ने कलेक्टर संजीव झा को आवेदन देकर बताया कि दिव्यांग होने के कारण उसको आने जाने में परेशानी होती है। इस समस्या पर संवेदनशीलता दिखाते हुए कलेक्टर संजीव झा ने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित कर दिव्यांग संतोष जायसवाल को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल देने के निर्देश दिए। इस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा तत्काल दिव्यांग संतोष जायसवाल को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल प्रदान किया गया। जन चौपाल में अपर कलेक्टर कटघोरा विजेंद्र पाटले, अपर कलेक्टर कोरबा प्रदीप साहू, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पांडेय सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जन-चौपाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स के रूप में पदस्थ दीपशिखा कुमार ने कलेक्टर झा के समक्ष आवास संबंधी समस्या बताई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में आवास नहीं होने के कारण समस्या हो रही है। एसईसीएल कॉलोनी में आवास रिक्त होने की जानकारी पर आवास आबंटित करने की मांग की। इस पर कलेक्टर झा ने एसईसीएल गेवरा के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए रिक्त आवास स्टाफ नर्स को तत्काल आबंटित करने के निर्देश दिए। इसी तरह कोरबा ब्लॉक के भैसमा, चितापाली, छिंदपुर व अन्य गांव के लोगों ने कलेक्टर संजीव झा के समक्ष आवेदन देकर जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग रखी। इस पर कलेक्टर संजीव झा ने एसडीएम कोरबा को ग्रामीणों का जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने ग्राम सभा के माध्यम से भी जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। उपरोक्त आवेदनों के अलावा जन चौपाल में जमीन का रिकॉर्ड दुरुस्त कराने, वंश वृक्ष बनाने, पट्टा की मांग, जमीन सीमांकन कराने संबंधी मांगों को लेकर लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किए।


Get all latest News in Hindi (हिंदी समाचार) related to politics, sports, entertainment, technology and educati etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and State News in Hindi. Follow us Google news for latest Hindi News and Natial news updates.

google news

RECOMMENDED FOR YOU

Loading...