रायपुर। उत्तर पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं के प्रभाव से अब दिन की तपिश के साथ ही रात भी तपने लगा है। तीन दिन पहले तक जहां प्रदेश का न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस था,बुधवार को प्रदेश का न्यूूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गुरुवार को विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है और विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ ही हल्की बारिश के भी आसार है।इन दिनों सुबह से ही धूप निकलते ही गर्मी का अहसास होने लगता है और दोपहर को तो तेज धूप चुभनी शुरू हो गई है। रायपुर के साथ ही प्रदेश भर में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना हुआ है, गर्म हवाओं के चलने के कारण उमस में भी बढ़ोतरी हो गई है। बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, दोनों ही सामान्य रहे। कई वर्षों बाद ऐसा देखने को मिला है कि तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं है, लेकिन उमस और गर्मी में लगातार बढ़ोतरी बनी हुई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 22 मई से प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदलने के आसार है और लोगों को गर्मी से भी थोड़ी राहत मिलेगी।
Get all latest News in Hindi (हिंदी समाचार) related to politics, sports, entertainment, technology and educati etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and State News in Hindi. Follow us Google news for latest Hindi News and Natial news updates.