रायपुर | छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के नए महासचिव को लेकर जारी जद्दोजहद अब थम चुका है। भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के नए महासचिव होंगे। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा का इस्तीफा मंजूर हो चुका है। सीएम भूपेश बघेल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को भी जानकारी भेज दी है।
प्रदेश में केबल टीवी व्यवसाय में एकाधिकार को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें बातचीत की रिकॉर्डिंग थी। कथित ऑढियो में होरा सीएम भूपेश के नाम का प्रयोग दबाव बनाने के लिए कर रहे थे। इतना ही नहीं इसमें दावा किया गया था कि अफसर उनको रिपोर्ट देते रहते हैं। कलेक्टर और एसएसपी से कौन, क्या बात कर रहा है, ये जानकारी उनको मिलती रहती है।गुरुचरण सिंह होरा ने इस विवादित ऑडियो टेप आने के बाद 20 सितम्बर 2022 को अपना इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उन्होंने इस्तीफे की वजह स्वास्थ्यगत समस्या बताई थी।
Get all latest News in Hindi (हिंदी समाचार) related to politics, sports, entertainment, technology and educati etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and State News in Hindi. Follow us Google news for latest Hindi News and Natial news updates.