क्यों की गयी हत्या
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिक पूछताछ से ये बात सामने आयी है कि युवक मूल रूप से तखतपुर का रहने वाला है. उसने दूसरी जाति की युवती सीता साहू से लव मैरिज किया था. इसके बाद वह सीता के साथ उसलापुर में किराये के मकान में रहता था. दोनों के बीच अवैध संबंध की आशंका पर आये दिन झगड़ा होता था. इसी कारण युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
श्रद्धा वॉकर हत्याकांड
आपको बता दें कि इस तरह की कई घटनाएं देश के अन्य राज्यों में देखने को मिल चुकी है. दिल्ली के मेहरौली का श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की देशभर में चर्चा हुई थी. आरोपी आफताब ने अपनी महिला पार्टनर को मारकर लाश के 35 टुकड़े कर उसे फ्रिज में रखा था और उन्हें एक-एक करके जंगलों में ठिकाने लगाया था. आफताब ने प्लान तो फूल प्रूफ बनाया था, लेकिन उसकी एक गलती ने उसे पुलिस के हत्थे चढ़ा दिया.