18 May, 2023 12:18 PM IST BY
सोनभद्र में पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा मोड़ के पास बुधवार की देर रात पिकअप की चपेट में आने से दूध विक्रेता की मौत हो गई। दूध बेचकर घर लौटते समय बाइक सवार पिकअप की चपेट में आ गया। हेलमेट न होने से उसे सिर में गम्भीर चोट आई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। पिकअप चालक फरार है।म्योरपुर थाना क्षेत्र के रनटोला गांव निवासी रामजनम (55) दूध का व्यापार करता था। बुधवार की रात दूध बेचकर वह रेणुकूट से घर लौट रहा था। मुर्धवा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दूध विक्रेता को चपेट में ले लिया। सिर में गंभीर चोट लगने से रामजनम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप औऱ बाइक को भी कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया। उधर हादसे की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।