जमुई के लछुआड़ थाना क्षेत्र के मरकामा गांव के नहर के पास सोमवार को ताड़ी उतारने के दौरान पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मरकामा गांव निवासी संतोष चौधरी के रुप में की गई। वह ताड़ी बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था।
वार्ड सदस्य उदय पांडेय ने बताया कि सोमवार को संतोष चौधरी हमेशा की तरह ताड़ी उतारने के लिए खजूर की पेड़ पर चढ़ा था। इस दौरान अचानक पेड़ के ऊपर से अचानक नीचे गिर गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। वार्ड सदस्य उदय पाण्डेय की मदद से स्वजन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई।
डा. ने बताया कि ऊंचाई से गिरने के कारण संतोष चौधरी के रीढ़ की हड्डी टूट चुकी थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर किया गया था, लेकिन स्वजन किसी कारणवश पटना लेकर नहीं जा सके और सदर अस्पताल में ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
संतोष चौधरी की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल होने लगा। मृतक को एक पुत्र और दो पुत्री है। वह ताड़ी बेचकर ही अपना और परिवार का पेट पालता था। हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।
जमुई के बरहट स्थित मलयपुर थाना पुलिस ने देसी शराब के साथ एक महिला सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र की नुनिया देवी व सदर थाना क्षेत्र के मुसहरी जमुई निवासी शुकर मांझी व कल्याणपुर निवासी देवन तांती है। बताया जाता है कि मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह को सूचना मिली कि पतौना मुसहरी में शराब तस्करी को लेकर तस्कर डिलीवरी लेने पंहुचा है।