बिहार : पटना जंक्शन पर सोमवार शाम बम की अफवाह से हड़कंप मच गया। किसी आदमी ने 112 नंबर पर कॉल कर जंक्शन पर तीन बम इम्पलांट होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे के अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए। तुरंत पुलिस टीम तलाशी और जांच में जुट गई। डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाकर जांच की गई। करीब दो घंटे तक जांच चली, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ है। जंक्शन पर ट्रेनों के अंदर भी जांच की गई। रेल डीआईजी ने पूरे बिहार के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर जांच शुरू करा दी। हर तरह से जांच के आधार पर रेलवे प्रशासन ने बम होने की बात को अफवाह करार दिया।
ट्रेनों और प्रमुख स्टेशनों की जांच हुई
स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों की भी जांच चल रही है। पटना जंक्शन की तरफ महावीर मंदिर के आसपास की सीसीटीवी की भी गंभीरता से जांच चल रही है। दूसरी तरफ करबिगहिया स्टेशन की ओर भी पुलिस टीम जांच में जुटी है। पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, पटना साहिब, दानापुर के साथ ही राज्य के तमाम प्रमुख स्टेशनों पर जांच के बाद पुलिस प्रशासन ने बम की सूचना को अफवाह बताया।
पुलिस ने 112 नंबर पर कॉल आने के बाद रेलवे को भी अलर्ट कर दिया था और अपनी टीम को भी जांच में लगा दिया था। इसके साथ ही एक टीम कॉलर की जांच करने में लगी थी। पुलिस टीम ने कॉलर को ढूंढ़ निकाला और उसे हिरासत में भी ले लिया गया। कॉलर की पहचान कदमकुआं के पीरमुहानी निवासी अमित के रूप में हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि अमित मानसिक रूप से बीमार है। उसके इलाज संबंधित कागजात के साथ परिजन कोतवाली थाने में हैं।