आईपीएल 2023 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगी। प्लेऑफ का टिकट पाने के लिए रोहित की पलटन को हर हाल में हैदराबाद को पटखनी देनी होगी। वहीं, ऑरेंज आर्मी सीजन का अंत जीत के साथ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस को जीत दर्ज करनी होगी। मुंबई ने इस सीजन खेले अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 7 में जीत का स्वाद चखा है, तो छह मैचों में रोहित की पलटन को हार का मुंह देखना पड़ा है। आखिरी मैच में मुंबई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 रन से हार झेलनी पड़ी थी। बल्लेबाजी में कप्तान रोहित और ईशान किशन का बल्ला जमकर चला था, तो गेंदबाजी में जेसन बेहरेनडोर्फ ने कहर बरपाया था।
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पिछले मैच में शानदार रहा था। हेनरिक क्लासेन ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए शतकीय पारी खेली थी। वहीं, हैरी ब्रूक्स भी बल्ले के साथ फॉर्म में नजर आए थे। हालांकि, आरसीबी के खिलाफ टीम के गेंदबाजों ने काफी निराश किया था। भुवनेश्वर कुमार ने अपने चार ओवर में 48 रन लुटाए थे, तो कार्तिक त्यागी और टी नटराजन भी काफी महंगे साबित हुए थे।