गुजरात टाइटंस के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का फॉर्म फिलहाल सातवें आसमान पर है। ऐसा लग रहा है मानो वो इस समय किसी भी बॉलिंग यूनिट की पिटाई कर सकते हैं। इस सीजन शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में 851 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन कई शादार रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि शुभमन ने इस साल क्या-क्या कारनामे किए हैं। आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है।
‘टीम इंडिया के लिए एक गुड न्यूज’, शुभमन गिल की बल्लेबाजी को लेकर दिग्गज बल्लेबाज ने बोली दिलचस्प बात आईपीएल के प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। साल 2023 में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी के बाद एक साल में टी20 में 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बनें।
आईपीएल के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 60 गेंदों पर शानदार 129 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए।