पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) सहित सीनियर क्रिकेटरों को अफगानिस्तान के खिलाफ 24 मार्च से शारजाह में शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से आराम दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की राष्ट्रीय चयन समिति ने ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) को इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया है. शादाब खान की अगुआई वाली टीम में सलामी बल्लेबाज मुहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ और अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां को भी शामिल नहीं किया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चीफ नजम सेठी ने हालांकि साफ कर दिया कि बाबर पाकिस्तान टीम के कप्तान बने रहेंगे. टीम में चार नए चेहरों तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह (Ihsanullah), जमान खान (Zaman Khan), बल्लेबाज तैय्यब ताहिर (Tayyab Tahir) और सईम अयूब (Tayyab Tahir) को शामिल किया गया है. इसके अलावा आजम खान (Azam Khan), फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) और इमाद वसीम (Imad Wasim) ने टीम में वापसी की है. आपको बता दें कि तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 25 मार्च को, जबकि दूसरा मैच 27 मार्च को खेला जाना है. सीरीज का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 29 मार्च को खेला जाएगा. तीनों ही मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मुहम्मद हारिस, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, जमान खान.
रिजर्व खिलाड़ी: अबरार अहमद, हसीबुल्लाह खान और ओसामा मीर.