ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जो खिलाड़ी टीम इंडिया की हार का कारण बन सकता है, वह तेज गेंदबाज उमेश यादव हैं. तेज गेंदबाज उमेश यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में मौका देकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे बड़ी गलती कर दी है. चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उमेश यादव की जमकर धुनाई की है. ऐसा लग ही नहीं रहा है कि उमेश यादव अहमदाबाद की इस पिच पर विकेट भी ले सकते हैं. उमेश यादव की गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है.
चौथे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने खतरनाक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर उमेश यादव को मौका दिया. कप्तान रोहित शर्मा का ये फैसला अब टीम इंडिया पर उल्टा पड़ गया है. उमेश यादव की चौथे टेस्ट मैच में जमकर धुनाई हो रही है. उमेश यादव ने इस मैच में अभी तक 21 ओवरों में 4.50 की इकोनॉमी रेट से 95 रन लुटा दिए हैं. उमेश यादव को इस दौरान एक भी विकेट नहीं मिला है. उमेश यादव की जगह अगर चौथे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को मौका दिया जाता तो वह टीम इंडिया को मुसीबत से निकालते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नासूर बन सकते थे. उमेश यादव की तुलना में मोहम्मद सिराज ज्यादा बेहतर गेंदबाज हैं. उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार का कारण बन सकते हैं.
मोहम्मद सिराज 145 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए स्विंग कराने में माहिर हैं. ऐसे में वह अहमदाबाद की इस निर्जीव पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते थे, लेकिन चौथे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव को मौका देकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी गलती कर दी है. मोहम्मद सिराज सपाट पिच के बहुत माहिर तेज गेंदबाज हैं और अब ऐसी पिचों पर विकेट निकालना बहुत अच्छे से जानते हैं. अहमदाबाद की सपाट पिच पर विकेट के लिए उमेश यादव के पसीने छूटते नजर आ रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा अगर चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज को मौका देते तो तस्वीर ही अलग होती|