Khesari Lal Kissing in Bedroom Video Viral : अगर हम बात करें खेसारी लाल यादव की तो खेसारी लाल की हर एक फिल्म हिट रहती है। इसके साथ ही उनका गाया हुआ खाना धमाल मचा देता है। खेसारी एक धाकड़ एक्टर के साथ ही कॉमेडी के लिए भी काफी मशहूर है। खेसारी लाल अपनी फिल्मों एवं गानों में रोमांस का तड़का भरपूर होता है। उनके साथ जो भी एक्ट्रेस काम करती है उनके साथ रोमांस करना तो उनके लिए आम बात है। हालही में खेसारी का एक नया गाना जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने रोमांस का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है।
Khesari Lal Kissing in Bedroom Video Viral : खेसारी लाल यादव की फिल्में और गानें खूब धमाल मचाते हैं। उनका एक भोजपुरी सॉन्ग है ‘छू के छोड़ देल देह पानी पानी हो गइल…’। इस वीडियो में वो रक्षा गुप्ता को तरसाते और तड़पाते दिख रहे हैं। वो उन्हें खूब मनाती हैं और फिर आखिरी में खेसारी मान जाते हैं। दोनों का ये वीडियो यूट्यूब पर हिट है।