ग्रहो के राजकुमार बुध देव 16 मार्च 2023 दिन गुरुवार को मीन राशि मे प्रवेश कर 31 मार्च तक इस राशि मे रहेगे । मीन राशि बुद्ध देव की नीच राशि है । जब भी कोई ग्रह अपनी नीच राशि में गोचर करता है तो अपना शुभ प्रभाव देने मे असमर्थ होता है ।
बुद्ध ग्रह देव वाणी, व्यापार के कारक है अतः समस्त राशि के जातको को वाणी का प्रयोग तथा व्यापार सोच समझ कर करना है । गोचरीय स्थिति को देखे तो मीन राशि मे त्रिग्रही योग का निर्माण होगा । सूर्य गुरु बुद्ध । बुद्ध देव अस्त अवस्था मे रहेंगे । सूर्य, गुरु की संगति सें बुद्ध देव को बल प्राप्त होगा । बुद्ध बुद्धि कामर्स बैंकिंग शिक्षा लेखन मीडिया सीखने की क्षमता स्मरण शक्ति वाणी संचार और तार्किक क्षमता के कारक होते हैं ।
● मेष राशि
इस राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का मीन राशि में गोचर आपके द्वादश भाव से हो रहा है इस समय के लिए आप कुछ भी बोलने से पहले सोच-विचार अवश्य करें, अपने शब्दों की वजह से परेशानी में पड़ सकते हैं अथवा आपको आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है । स्वभाव से आक्रामक और आवेगी हो सकते हैं, नाङी तंत्र प्रभावित होने की आशंका है परिणामस्वरूप नीद भी प्रभावित हो सकती है । अनावश्यक खर्च बढ सकता है । यात्रा के योग, छोटे भाई बहन को कुछ समस्याएँ आ सकती है ।
● वृष राशि
इस राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह गोचर काल में आपके एकादश भाव में रहेगे । इसके परिणामस्वरूप आपकी आर्थिक स्थिति के लिए विचार करके निर्णय ले । आप अपने खर्च पर नियंत्रण रखे, आर्थिक हानि भी संभावित है । नये निवेश के पहले विचार अवश्य करे । वाणी का प्रयोग बहुत सावधानी पूर्वक करे, संबधो पर प्रतिकूल असर आ सकता है । विद्यार्थी वर्ग के लिए यह समय अनुकूल होगा । प्रेम संबधो लिए अनुकूलता रहेगी । संतान सुख के योग बनते है ।
● मिथुन राशि
इस राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह गोचर काल में यह आपके दशम भाव में रहेगे । इस समय आपके लिए कई परेशानियों का सामना हो सकता है, संयम व धैर्य बनाये रखे । आप अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी से करते, अभी अनुकूल परिणाम न आने पर विचलित न हो । अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे । माताजी का सहयोग मिलेगा किंतु पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखे ।आपका पारिवारिक जीवन प्रभावित हो सकता है । त्वचा रोग आदि बचे । सकारात्मक रहने की कोशिश करें ।
● कर्क राशि
इस राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आपके भाग्य भाव से गोचर करेंगे । परिणामस्वरूप यात्रा या तीर्थ यात्रा के योग बनायेगा, ये यात्राएं कष्टदायक हो सकती है । अनावश्यक खर्च से बचे ।पिता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखे । आपका साहस और आत्मविश्वास बढ़ेगा । छोटे भाई- बहनों को भी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ।
● सिंह राशि
इस राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आपके अष्टम भाव से गोचर करेगे । यह स्थिति सिंह राशि के जातकों के लिए अधिक अनुकूल नहीं कही जा सकती है । आर्थिक रूप से अनुकूल न रहने की आशंका है । शेयर मार्केट से जुड़े हैं या ट्रेडिंग के लिए इस समयावधि में रिस्क न लें । स्वास्थ्य मे विशेषकर गले से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । ससुराल पक्ष से मतभेद । यह समय आपको बौद्धिक क्षमता और अच्छा संचार कौशल प्रदान करेगी । आर्थिक स्तर पर सावधानी बरते, लेन- देन में ध्यान रखे ।
● कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आपके सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे । ये समय आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं व्यापार, साझेदारी, दांपत्य जीवन तथा स्वास्थ्य आदि के लिए बहुत अच्छा न रहने की संभावना दर्शाता है । जो पार्टनरशिप में कार्य कर रहे हैं, उन्हें बहुत समझदारी से काम लेना चाहिए । यदि आप सावधानी नहीं बरतते हैं तो आपको लंबे समय तक नुकसान होने के योग भी बन सकते हैं । जीवनसाथी से वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है । वाणी पर नियंत्रण रखे ।
● तुला राशि
इस राशि के लिए बुध ग्रह आपके छठे भाव में प्रवेश करेंगे । वाणी का प्रयोग सोच समझकर करे । पिता जी के स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण सचेत रहे । भाग्य पक्ष कमजोर रहेगा । मामापक्ष कमजोर । यात्रा अधिक । नियम संयम से रहे । आर्थिक रूप से भी यह समय बहुत अच्छा नही है। ख़र्चे बढ़ सकते हैं । पैसा ख़र्च करने से पहले सोच-विचार करें । अपना मनोबल ऊंचा रखें ।
● वृश्चिक राशि
बुध ग्रह का गोचर आपके पंचम भाव में होगा । वाणी पर नियंत्रण रखे । शेयर तथा निवेश सोच-विचार कर करें । रिश्ते में उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है । छात्रों को भी कुछ परेशानियां दे सकता है, एकाग्रता बनाये रखे तथा दस्तावेजों को संभालकर रखें । संतान पक्ष से चिंता । आय में लाभ के योग बनते है ।
● धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह अपने इस गोचर काल में आपके चतुर्थ भाव में रहेगे । घर का माहौल कुछ गङबङा सकता है । साथ ही घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी ख़राब हो सकते हैं । वैवाहिक जीवन के लिए कुछ मतभेद । आशंका है कि आप अपनी माँ और पत्नी के बीच संतुलन बनाए रखने का प्रयास करें । मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखे । व्यवसाय / आजीविका से कुछ चिता । संयम बनाये रखे लाभ होगा । पिता का सहयोग आवश्यक रहेगा । वाणी तथा मन पर नियंत्रण रखे । संक्रमण से बचे ।
● मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आपके तीसरे भाव से बुध ग्रह गोचर करेंगे । मन तथा वाणी पर संयम व नियंत्रण रखे । संचार / संवाद से संबंधित कार्य से समस्याएँ उत्पन्न हो सकती है । भाई-बहनों के साथ संबंध में तनाव बढ़ सकता है । तकनीकि उपकरणो का भी ध्यान रखे । स्वास्थ्य के प्रति सजगता रखना आवश्यक होगा । पिता का ध्यान रखे ।
● कुंभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आपके दूसरे भाव में रहेगे । स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दे । छात्रों के आत्मविश्वास मे कुछ कमज़ोरी । ससुराल पक्ष के लोगों का सहयोग मिलेगा । संतान को लाभ । आप बहुत सोच-समझकर वाणी का प्रयोग करे । संबधो में ग़लतफ़हमियां पैदा हो सकती हैं । निवेश, शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट आदि में पूर्ण विचार करके ही कुछ कार्य करे । धन हानि, के योग बनते हैं ।
● मीन राशि
इस राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आपकी की ही राशि में रहेगे । आप निर्णय सोच-विचार करके ही ले । वाणी व मन पर संयम रखे । पारिवारिक माहौल कुछ गङबङा सकता है । माताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखे । साझेदारी में निर्णय विचार करके ही ले । कोई भी निर्णय लेते समय समझदारी से काम ले । जीवन साथी के साथ मतभेद से बचे ।
आचार्य पं.नारायण वैष्णव, इंदौर
99267-48588
ज्योतिष/ वास्तु / ओरा स्कैनिंग / जियोपैथिक स्ट्रेस / समस्त पूजन पाठ / जाप / हवन