Nishpaksh MatNishpaksh Mat
  • होम
  • देश
  • अंतराष्ट्रीय
  • राज्य
  • लाइफस्टाइल
    • ब्यूटी
    • हेल्थ
  • टेक्नोलॉजी
  • ओपिनियन
  • करियर
  • अन्य
    • धार्मिक
    • ई-पेपर
Search
  • Home
  • About Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Terms & Use
  • Contact Us
© 2023 NM Media. All Rights Reserved.
Aa
Nishpaksh MatNishpaksh Mat
Aa
  • होम
  • देश
  • अंतराष्ट्रीय
  • राज्य
  • लाइफस्टाइल
  • टेक्नोलॉजी
  • ओपिनियन
  • करियर
  • अन्य
Search
  • होम
  • देश
  • अंतराष्ट्रीय
  • राज्य
  • लाइफस्टाइल
    • ब्यूटी
    • हेल्थ
  • टेक्नोलॉजी
  • ओपिनियन
  • करियर
  • अन्य
    • धार्मिक
    • ई-पेपर
Follow US
© 2023 NM Media. All Rights Reserved.

Home » Politics

Politics

दिल्ली लौटे लालू यादव, नीतीश कुमार ने भी की बात; क्या अब बिहार में होगा खेला?

Nishpaksh Mat Team
Last updated: 12/02/2023 at 11:53 AM
Nishpaksh Mat Team
Share


 नई दिल्ली

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव शनिवार को सिंगापुर से भारत लौट आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी फ्लाइट 7.20 मिनट पर पहुंची। दिल्ली एयरपोर्ट से वे बड़ी बेटी सांसद डॉ. मीसा भारती के आवास पर गए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी फोन पर उनसे बात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। लालू यादव की वतन वापसी कई मायनों में खास है। उनकी गैरमौजूदगी में महागठबंधन के दो प्रमुख घटक दलों आरजेडी और जेडीयू के रिश्तों में खटास देखने को मिली है। दोनों तरफ से खूब बयानबाजी हुई। दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व ने इसे अपना-अपना मौन समर्थन दिया। इसके अलावा महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस के रिश्ते भी ठीक नहीं हैं। यही वजह है कि खरमास के बाद होने वाला कैबिनेट विस्तार को अब तक अंतिम विस्तार नहीं दिया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी कैबिनेट में कांग्रेस को और अधिक तरजीह देने के मूड में नहीं है। वहीं, नीतीश कुमार साफ कह चुके हैं कि कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को कैबिनेट विस्तार में शपथ दिलाई जाएगी। फिलहाल बिहार में कांग्रेस कोटे से दो मंत्री हैं। महागठबंधन के घटक दलों के संबंधों में उतार-चढ़ाव को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश की राजनीति में लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा सियासी भूचाल आने वाला है और वह सिर्फ लालू यादव के पटना लौटने का इंतजार कर रहा है।

RJD लगातार कर रही तेजस्वी को CM बनाने की मांग
नीतीश कुमार घोषणा कर चुके हैं कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव महागठबंधन डिप्टी सीएम तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ेगा। नीतीश यह कहकर आरजेडी की उस बेचैनी को शांत करना चाहते थे कि आखिर तेजस्वी सीएम कब बनेंगे। पर आरजेडी की बेचैनी इससे शांत नहीं हुई है। गोपलागंज और कुढ़नी के उपचुनाव में महागठबंधन की हार से यह बढ़ ही गई है। आरजेडी के बड़े तबके को लगने लगा है कि नीतीश के पास वोट ट्रांसफर करने की हैसियत अब बची नहीं है।  ऐसा मानने वालों को लगता है कि 2025 तक इंतजार के बजाय अगले लोकसभा चुनाव से पहले ही सीएम की कुर्सी पर तेजस्वी काबिज हो जाएं।

आरजेडी से हुई थी नीतीश कुमार की डील?
इसकी बानगी पिछले साल जगदानंद सिंह के उस बयान से भी मिलती है जो कि कहते हैं कि देश नीतीश कुमार का इंतजार कर रहा है और बिहार तेजस्वी यादव का इंतजार कर रहा है। उन्होंने यह तक कहा है कि तेजस्वी 2023 में ही सीएम बन जाएंगे। अब सारा फसाद 23 और 25 के बीच में ही है। लॉजिक से भी देखें तो नीतीश को अगले साल तथाकथित देश बचाने की मुहिम पर निकलना है तो इसी साल तेजस्वी को सीएम की कुर्सी ट्रांसफर हो जानी चाहिए। आरजेडी के लोग इसके लिए बार-बार डील की याद भी दिला रहे हैं और दूसरी तरफ उपेंद्र कुशवाहा इसी तथाकथित डील को लेकर नीतीश से सवाल भी पूछ रहे हैं। हालांकि, डील क्या है ये सार्वजिनक रूप से कोई नहीं बता रहा है।

5th

तेजस्वी को CM बनाने के लिए RJD का दूसरा फॉर्मूला
ऐसे में अब आरजेडी उस दिशा में बढ़ने लगी है कि तेजस्वी नीतीश के समर्थन से सीएम बने तो ठीक नहीं तो उसे उनके बिना भी अपने नेता को सीएम बनाने से गुरेज नहीं है। इस दिशा में पर्दे के पीछे खेल भी शुरू हो चुका है। तेज प्रताप यादव और मनोज झा ने बीजेपी एक नेता से रविवार को मुलाकात की है तो ये तो साफ है कि खिचड़ी पकनी शुरू हो गई है, लेकिन ये तैयार तब होगी जब लालू इसे ग्रीन सिग्नल देंगे।

बीजेपी देगी आरजेडी का साथ?
आप सोच सकते हैं कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने में बीजेपी क्या रोल अदा करेगी? तो इसका जवाब है कि आरजेडी के पास जेडीयू के बिना 116 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। बिहार में आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, भाकपा माले के 12, सीपीआई के 4, एआईएमआईएम के एक और एक निर्दलीय विधायक हैं। ऐसे में जेडीयू के बिना तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मात्र 7 विधायकों की जरूरत होगी। दूसरी जिस चीज की जरूरती होगी वह है कि गवर्नर मौन सहमति दे दें और यहीं उसे केंद्र यानी बीजेपी के समर्थन की जरूरत होगी और जाहिर है यह पर्दे के पीछे से होगा।

7th

अब सवाल उठता है कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने में बीजेपी क्यों मदद करेगी। इसका जवाब यह है कि बीजेपी को नीतीश से पुराना हिसाब चुकता करना है। उन्हें बेआबरू करके पदच्युत करने से बीजेपी के कुछ नेताओं के कलेजे को ठंडक मिलेगी। दूसरा पॉइंट यह है कि जेडीयू में टूट से अगर तेजस्वी की सरकार बनती है तो लंबे समय में नीतीश और उनकी पार्टी बिहार की राजनीति में अप्रासंगिक हो जाएगी। ये स्थिति बीजेपी और आरजेडी दोनों के लिए मुफीद होगी, क्योंकि दोनों को बाइपोलर चुनाव सूट करता है।

दिल्ली में लालू से मिलेंगे तेजस्वी
शनिवार शाम लालू प्रसाद अपनी बड़ी  बेटी मीसा भारती के साथ सिंगापुर से 76 दिनों बाद भारत लौटे। फिलहाल लालू प्रसाद स्वास्थ्य कारणों से चिकित्सकीय देखरेख में मीसा के दिल्ली स्थित आवास पर ही रहेंगे। लालू यादव 26 नवंबर, 2022 को किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए सिंगापुर गए थे। करीब ढाई महीने वे सिंगापुर में रहे। उनकी पुत्री रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी उन्हें दी। दिल्ली में लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पहले से ही मौजूद हैं। 


Get all latest News in Hindi (हिंदी समाचार) related to politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and MP news in Hindi. Follow us on Google news for latest Hindi News and National news updates.

You Might Also Like

येदियुरप्पा ने विजयेंद्र को किया भाजपा उम्मीदवार बनाने का संकेत, सिद्धरमैया के बेटे कपटीवादी उम्मेदवार के रूप में उतारे जाने का विरोध।

बिहार में भाजपा नीतीश कुमार के वोट बैंक पर सेंध लगाने की योजना बना रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी सम्राट अशोक का जन्मदिन मनाने के लिए सासाराम जा सकते हैं।

कपिल सिब्बल ने कहा कि विपक्षी दल साथ आ रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह के बयान से असहमति जाहिर की।

अशोक गहलोत का भाजपा सरकार पर हमला, लोकतंत्र में विश्वास नहीं है।

लहर सिंह ने कहा, राहुल गांधी अच्छे इंसान हैं लेकिन उनके सलाहकार गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने भी किया था मकान खाली करने का निवेदन।

Share this Article
Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp Copy Link Print
Previous Article iQOO Neo 7 की कीमत और लॉन्च ऑफर्स की डिटेल्स iQOO Neo 7 की कीमत और लॉन्च ऑफर्स की डिटेल्स लीक! जानिए भारत में कब तक पेश होगा फोन
Next Article 1676178855 1676178829 262 10 02 2023 mp chunav 2023 kamal nath 2023210 101516 कमल नाथ बोले- हिसाब यात्रा निकाले प्रदेश सरकार

Latest News

छत्तीसगढ़ write title जशपुरनगर जशपुर जिले के जिला जनसंपर्क कार्यालय
छत्तीसगढ़: write title जशपुरनगर :जशपुर जिले के जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर में पदस्थ सहायक सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह चौहान को शुक्रवार को जिला जनसंपर्क अधिकारी नूतन सिदार द्वारा कार्यमुक्त कर दिया गया। इस अवसर पर कार्यालय के सुषमा कुजूर, विनोद कुमार यादव, कौशल्या एवं रवि मिश्रा, राजकुमार राम, रविन्द्र राम, अशोक तिर्की उपस्थित थे।      जनसंपर्क कार्यालय कोरबा स्थानांतरण किया गया है ज्ञात हो कि चौहान विगत तीन वर्षाे से अधिक जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर में कार्यरत थे। सुरजीत चौहान ने जिले में बिताए अपने कार्यकाल को याद करते हुए कार्यालय में कार्यरत अधिकारी और सभी कर्मचारियों को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही सभी पत्रकार साथियों से मिले सहयोग के लिए उनको धन्यवाद दिया। जिला जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत सभी ने चौहान के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उन्हें विदाई दी। maximum 25 words in Hindi
State छत्तीसगढ़ March 31, 2023
छत्तीसगढ़ write title 13 31 Mar 2023 1130 PM IST
छत्तीसगढ़: write title 31 Mar, 2023 11:30 PM IST BY जशपुरनगर :  जिला प्रशासन द्वारा जिला जेल में 24 बंदियों को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् 04 माह का सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के पश्चात् बंदियों को जेल में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सिलाई के लिए कपड़े भी दिए जाएंगे और उसके ऐवज में उन्हें मेहताना भुगतान भी किया जाएगा। जेल से रिहा होने के बाद बंदी हुनरमंद बनकर निकलेगें और उनके हाथों में रोजगार भी रहेगा। maximum 25 words in Hindi
State छत्तीसगढ़ March 31, 2023
1680285078 02 jpeg 2
write title रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल गुरुवार को बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम परिसर में श्री हनुमान महापाठ समिति तथा जीवन प्रबंधन समूह रायपुर द्वारा आयोजित श्री हनुमान चालीसा महापाठ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी हनुमान भक्तों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पंडित विजयशंकर मेहता द्वारा सफलता की दौड़-परिवार मत तोड़ विषय पर व्याख्यान का श्रवण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि रामनवमी है और आज का दिन बहुत पावन है। उन्होंने कहा कि श्री हनुमान भक्ति, ज्ञान और शक्ति के समुच्चय हैं, उनसे बड़ा कोई योगी, भक्त, ज्ञानी या बलशाली और कोई नहीं हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि हनुमान जी जैसा चरित्र शायद ही किसी वेद, पुराण या ग्रंथ में मिले। मुख्यमंत्री ने सभी को रामनवमी की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इस आयोजन के लिए आयोजन समिति को भी बधाई दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर हनुमान चालीसा का वाचन कर रहे पंडित विजय शंकर मेहता को विशेष धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सांसद श्री सुनील सोनी, विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्री रामसुंदर दास, शदाणी दरबार के पीठाधीश्वर महंत श्री युधिष्ठिर लाल, रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद शर्मा, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्री हिमांशु द्विवेदी सहित श्री हनुमान महापाठ समिति से श्री विजय अग्रवाल, श्री योगेश अग्रवाल, श्री मुकेश शाह श्री मोहन पवार सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। : maximum 20 words in Hindi
Hindi News March 31, 2023
छत्तीसगढ़ write title रायपुर स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक भीम
छत्तीसगढ़: write title रायपुर :  स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक भीम सिंह की अध्यक्षता में आज पीसीपीएनडीटी एक्ट के राज्य सलाहकार समिति की बैठक हुई। उन्होंने नवा रायपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में आज एआरटी/सरोगेसी एक्ट-2021 के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पीसीपीएनडीटी एक्ट के संयुक्त संचालक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति जायसवाल, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ओंकार प्रसाद खंडवाल, रेडियो डायग्नोसिस के प्राध्यापक डॉ. विवेक पात्रे, सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रीति सतपथी, स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक डॉ. महेन्द्र सिंह, डॉ. आर.के. पटेल, हिना यास्मिन खान, विधि विभाग के उप सचिव प्रशांत कुमार भार्गव और पीसीपीएनडीटी कन्सल्टेंट वर्षा राजपूत भी बैठक में उपस्थित थीं। पीसीपीएनडीटी एक्ट के राज्य सलाहकार समिति की बैठक में एक्ट के अंतर्गत सोनोग्राफी के  छह माह के प्रशिक्षण के अगले बैच के लिए नियमावली बनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पीजी के बाद बॉन्ड सेवा नहीं दिए जाने वाले चिकित्सकों पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। स्त्री रोग विशेषज्ञों की सोनोग्राफी में दक्षता के लिए उन्हें तीन माह का प्रशिक्षण दिए जाने के प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श किया गया।  एआरटी/सरोगेसी एक्ट-2021 की बैठक में पंजीयन के लिए प्राप्त आवेदनों में से निरीक्षण के बाद योग्य पाए गए केंद्रों जिन्होंने पंजीयन शुल्क जमा कर दिया है, उन्हें पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया। एक्ट के अंतर्गत राज्य में अब तक 56 केंद्र पंजीकृत हैं जिनमें 34 एआरटी क्लिनिक, दस एआरटी बैंक और 12 सरोगेसी क्लिनिक शामिल हैं। बैठक में 1 अप्रैल से पंजीयन शुल्क जमा किए जाने के बाद ही आवेदनों पर निरीक्षण की कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया। maximum 25 words in Hindi
State छत्तीसगढ़ March 31, 2023

RSS MP Info

  • An error has occurred, which probably means the feed is down. Try again later.

You Might also Like

येदियुरप्पा ने विजयेंद्र को किया भाजपा उम्मीदवार बनाने का संकेत
Politics

येदियुरप्पा ने विजयेंद्र को किया भाजपा उम्मीदवार बनाने का संकेत, सिद्धरमैया के बेटे कपटीवादी उम्मेदवार के रूप में उतारे जाने का विरोध।

Nishpaksh Mat Team By Nishpaksh Mat Team March 31, 2023
बिहार में भाजपा नीतीश कुमार के वोट बैंक पर सेंध
Politics

बिहार में भाजपा नीतीश कुमार के वोट बैंक पर सेंध लगाने की योजना बना रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी सम्राट अशोक का जन्मदिन मनाने के लिए सासाराम जा सकते हैं।

Nishpaksh Mat Team By Nishpaksh Mat Team March 31, 2023
कपिल सिब्बल ने कहा कि विपक्षी दल साथ आ रहे
Politics

कपिल सिब्बल ने कहा कि विपक्षी दल साथ आ रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह के बयान से असहमति जाहिर की।

Nishpaksh Mat Team By Nishpaksh Mat Team March 31, 2023
अशोक गहलोत का भाजपा सरकार पर हमला लोकतंत्र में विश्वास
Politics

अशोक गहलोत का भाजपा सरकार पर हमला, लोकतंत्र में विश्वास नहीं है।

Nishpaksh Mat Team By Nishpaksh Mat Team March 31, 2023
Nishpaksh MatNishpaksh Mat
Follow US

© 2023 NM Media. All Rights reserved.

  • Home
  • About Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Terms & Use
  • Contact Us

Removed from reading list

Undo
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?