नई दिल्ली । संसद का विशेष सत्र सोमवार से शुरू हो गया। यह संसद के पुराने सदन की आखिरी बैठक है। इसके बाद सारे कामकाज नए भवन से होंगे। पांच दिन तक चलने वाले इस सत्र में कौन-कौन से बिल लाए जाएंगे, इस पर सबकी नजर है। सरकार ने संसद के विशेष सत्र का एजेंडा स्पष्ट करने की कोशिश की है, लेकिन विपक्ष को आशंका है कि पर्दे के पीछे कुछ और भी हो सकता है। यहां पढ़िए संसद के विशेष सत्र से जुड़ा हर अपडेट मोदी कैबिनेट की अहम बैठक आज शाम को 6.30 बजे होगी। संसद सत्र के बीच इस बैठक को अहम माना जा रहा है। संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार सुबह 9.30 बजे सदन के दोनों सदनों के सदस्यों का ग्रुप फोटो होगा। इसके बाद सभी सदस्य संसद के नए भवन में प्रवेश करेंगे। कल से पूरा कामकाज वहीं होगा।
सत्र की शुरुआत में पीएम मोदी को संबोधन हुआ। पीएम मोदी ने सदन के इतिहास का जिक्र करते हुए इसकी उपलब्धियों का जिक्र किया। इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने अपनी-अपनी सरकारों की उपलब्धियां गिनाईं। लोकसभा में जहां अधीर रंजन चौधरी ने अपनी बात रखी, वहीं राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे बोले। लोकसभा में जब अधीर रंजन चौधरी बोल रहे थे, तब पास में बैठीं सोनिया गांधी भी एक-एक कर बिंदू याद दिला रही थीं। सोनिया गांधी ने खासतौर पर राजीव गांधी के कार्यकाल में हुई तकनीकी क्रांति और बाद में शिक्षा के मूल अधिकार बिल का जिक्र करने के लिए अधीर रंजन से कहा।
Get all latest News in Hindi (हिंदी समाचार) related to politics, sports, entertainment, technology and educati etc. Stay updated with us for all breaking news from India News in Hindi. Follow us Google news for latest Hindi News updates.