युवा शक्ति हमारे देश की शान है युवाओं के जोश से भारत हमेशा उन्नति की राह में बढ़ा है और यही युवा शक्ति हमारे आने वाले मुस्तकबिल को भी तय करेगी लेकिन 15 अगस्त के दिन जश्न के साथ साथ हर एक युवा को राष्ट्रिय सेवा का प्रण भी लेना चाहिए , राष्ट्रीय सेवा से मेरा अभिप्राय है की आप जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहे है आपका योगदान राष्ट्रीय उत्थान की ओर होना चाहिए और सिर्फ कार्य ही नही, आपके आचरण से भी भारत देश की शान में चार चांद लगना चाहिए ,आपका ज्ञान देश के काम आ सके यह राष्ट्र सेवा है , आपके कार्य से व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आ जाए यह राष्ट्र सेवा है ,
आपके काम से समाज वलीभूत हो यह राष्ट्र सेवा है यहां तक की अपने घर , मोहल्ले , शहर को स्वच्छ रखना भी एक राष्ट्र सेवा है , देशभक्ति वह जज्बा है जो युवाओं में ऊर्जा भर देता है लेकिन ऊर्जा को सही दिशा में लगाना यह सीखने योग्य बात है और इस स्वतंत्रता दिवस हर युवा को यह प्रण लेना चाहिए की वह अपनी ऊर्जा को भारत देश की उन्नति की ओर लगाएगा , देश के किसी एक बालक को जरूर शिक्षित करें , एक पौधा जरूर लगाएं , ईमानदारी से टैक्स चुकाएं , संस्कृति के करीब आएं , कला , खेल और अंतराष्ट्रीय पटल पर देश का गौरव बढ़ाएं , अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करें , चिकित्सक उचित चिकित्सा दिलाएं , कानून की रक्षा करें , धर्म का सम्मान करें , देश की उत्तम सरकार चलाएं और जिन महापुरषों ने इस देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए है उनका अनुसरण करें अगर यह भाव हम सभी युवा जागृत करेंगे तो निश्चित ही हमारा देश विश्व में सभी देशों के लिए एक प्रेरणा होगा ।
अपने घर में इस आज़ादी पर्व पर तिरंगा ज़रूर लगाएं
जय हिंद
लेखक
प्रो.पर्व परमार
शिक्षाविद् एवं लेखक