कीव, 4 मई (आईएएनएस)। यूक्रेन के पश्चिमी रिव्ने क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। गृह मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक टेलीग्राम पोस्ट में, मंत्रालय ने कहा कि सित्ने गांव के पास कीव-चोप राजमार्ग पर मंगलवार को हुई टक्कर में 12 अन्य लोग घायल हो गए, जहां 34 लोगों के साथ एक यात्री बस, एक मिनीबस और एक ईंधन ट्रक की टक्कर हो गई और उसमें आग लग गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक जांच के अनुसार, एक वाहन ने दूसरे को ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिससे दुर्घटना हुई।
–आईएएनएस
एचके/एएनएम