श्रीनगर, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के मुगल रोड पर गुरुवार को हुए एक हादसे में सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जम्मू संभाग के पुंछ जिले को घाटी से जोड़ने वाले मुगल रोड पर दुबजान में यात्रियों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को शोपियां के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक पुलिस सूत्र ने कहा, इस घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
सर्दियों के महीनों के दौरान बर्फ से ढकी रहने के बाद मुगल रोड को हाल ही में यातायात के लिए खोल दिया गया है।
–आईएएनएस
एसजीके/एएनएम