पत्रकार और यूथ कांग्रेस व बसपाइयों व समाजसेवियों के संघर्ष की हुई जीत
अनूपपुर निष्पक्ष मत (बिलाल अहमद )
अनूपपुर जिले के तीन नवगठित नगर परिषद में हुए फर्जी भर्ती घोटाले संविलियन और दैनिक वेतन भोगियों की भर्ती के मामले में जब से भर्ती का राज जिले के कई पत्रकारों ने खोलना शुरू किया पत्रकारों के ऊपर भारी दबाव के उपरांत नहीं मानने पर CMO राजेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा फर्जी प्रेस नोट जारी करते हुए अत्यधिक धमकियां देने के बाद भी लगातार पत्रकारों का संघर्ष जारी रहा इसी संघर्ष को देखते हुए युवक कांग्रेश अनूपपुर के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में लगातार धरना प्रदर्शन आंदोलन के माध्यम से संघर्ष करते रहे वही उच्च अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से सूचित करते रहें! इसी कड़ी में बसपा नेता खुर्शीद अहमद ने भी लगातार ज्ञापन और धरना के माध्यम से विरोध जताया था ! फर्जी भर्ती अनियमितता मामले में नगरी प्रशासन एवं आवास विभाग मध्य प्रदेश के उप सचिव हर्षल पंचोली ने आदेश करते हुए फर्जी हुई भर्तियों को निरस्त कर दिया है !