
(प़ं रजत दास वैष्णव) दमोह/29/जनवरी/2022/आज 96 कोरोना केस सामने आये हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी। इनमें दमोह से 06, पाठक कॉलोनी से 01, कृश्चियन कॉलोनी से 01, जबलपुर नाका से 02, फुटेरा वार्ड नं 04 से 01, अभिनाश कॉलोनी से 01, तीनगुल्ली से 01, सागर नाका से 01, फुटेरा वार्ड नं 01 से 01, बजरिया वार्ड नं 7 दमोह से 01, नया बाजार नं 02 से 01, सुभाष कॉलोनी से 01, फुटेरा से 01, गायत्री गेट के पास से 01, फुटेरा वार्ड नं 02 से 01, सुरेखा कॉलोनी से 02, विवेकानंद कॉलोनी से 01, धरमपुरा वार्ड दमोह से 01, सिविल वार्ड नं 04 से 01, सिद्धी विनायक कॉलोनी से 01, पुराना थाना दमोह से 01, बिलवारी मुहल्ला से 01, सिविल वार्ड नं 08 से 01, जटाशंकर कॉलोनी से 01, विवेकानंद नगर से 02, विजय नगर से 01, गढी मुहल्ला से 01, स्टेशन चौराहा से 01, वैशाली नगर से 01, पुलिस कॉलोनी से 01, धगट चौराहा से 01, धौबातला से 01, नेमी नगर से 01, बड़ापुरा से 01, महुआ खेड़ा से 01, हिण्डोरिया से 08, आमचौपरा से 02, पिपरिया टिकरी से 05, पिपरिया से 03, खडेरा से 01, भाटिया से 01, मुडा से 01, खमरिया से 01, कुम्हारी से 01, सिहोरा से 01, नरसिंहगढ़ से 01, कोडारमनी से 01, खिरियाशंकर से 01, पथरिया से 05, लखरोनी से 02, गुगरा से 01, सजरियाहार से 01, कनारी से 01, मिराजपुर से 06, बोतराई से 02, तेंदूखेड़ा से 01, झालोन से 01 मरीज शामिल हैं।