झाबुआ . नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा प्रत्येक निकाय में स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण प्रतियोगिता का आयोजन करने के दिशा निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके अंतर्गत कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश व प्रशासक अंकिता प्रजापती के मार्गदर्शन में कुल 6 केटेगिरी, स्वच्छ स्वास्थ सुविधाएं , स्वच्छ होटल व रेस्टोरेंट ,स्वच्छ पाठशाला, स्वच्छ हॉकर्स जोन , स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ बाजार इस प्रकार स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिनके प्राप्त प्रस्तावों पर विचार कर परिणाम अनुसार स्वच्छ हॉस्पिटल में प्रथम पढवाल क्लीनिक, द्वितीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तृतीय मेहता क्लीनिक, स्वच्छ होटल में प्रथम होटल पलाश, दिवतीय होटल m3, तृतीय होटल m4 रहे । इसी के साथ स्वच्छ पाठशाला में प्रथम बाफना पब्लिक स्कूल, दिवतीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर, तृतीय कन्या प्राइमरी स्कूल मेघनगर रहे, हाकर्स जोन में प्रथम लोकेश केवेट रहे, स्वच्छ कार्यालय में प्रथम पुलिस थाना मेघनगर, द्वितीय जनपद पंचायत, तृतीय दी माइनिंग कारपोरेशन मेघनगर रहे, स्वच्छ बाजार में व्यापारी एसोसिएशन की ओर से रूपेश खंडेलवाल को पुरस्कृत किया गया, जिसमें सभी प्रथम 6 केटीगिरी के विजेताओं को symbol of cleaness से सम्मानित किया गया तथा द्वितीय एवं तृतीय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि भूपेश भानपुरिया, मुकेश मेहता, ब्रांड एंबेसडर मनीष गिरधानी जी आदि गणमान्य नागरिक गण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण ठाकुर द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के समापन पर नोडल अधिकारी सोहन रावत एवम स्टोर कीपर सुनील डामोर के द्वारा उपस्थित सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।