बनखेड़ी/नर्मदा पुरम।* नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत जिले में प्रथम चरण की मतगणना 17 जुलाई को एवं द्वितीय चरण की मतगणना 20 जुलाई को संबंधित निकायों में की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देशित किया कि वे अपने निकाय में मतगणना कार्य में नियुक्त टीम को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने मतगणना केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निकायों में मतगणना के संबंध में काउंटिंग एजेंट्स नियुक्त करें तथा उन्हें सूचना भी दी जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के सभी चरणों में निर्बाध एवं शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया संपन्न किए जाने के लिए सभी एसडीएम, संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर, सेक्टर पुलिस ऑफिसर, मतदान दल सहित मतदान कार्य में जुटे सभी अधिकारी कर्मचारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर श्री मनोज सिंह ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति मोहिनी शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।