महिला दिवस पर विशेष
नर्मदापुरम/बनखेड़ी-: किसी भी कार्य की सफलता हेतु दृढ़ संकल्प होना आवश्यक है, दृढ़ संकल्प ही सफलता की पूंजी है, यह कहना है, बनखेड़ी में पदस्थ नायब तहसीलदार निधि पटेल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं, बेटियों को शुभकामनाएं, निधि पटेल कहती हैं की हौसलों से ही उड़ान संभव है, नायब तहसीलदार निधि पटेल नरसिंहपुर जिले के ग्राम धमना के एक कृषक परिवार से आती है, प्राथमिक शिक्षा ग्राम के शासकीय विद्यालय से हुई, एवं उच्च शिक्षा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय नरसिंहपुर से प्राप्त की। एमपीपीएससी की तैयारी स्वयं ने की और सफलता प्राप्त की और प्रथम पद स्थापना नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर सेवाएं दे रही हैं।