बनखेडी– जिला नर्मदापुरम तहसील बनखेडी में श्रावण मास में शिव आराधना का पावन श्रावण सोमवार को श्री शिव महापुराण संगीतमय कथा के पंचम दिवस पर भगवान महाकाल भोले बाबा की विवाह का आयोजन किया गया तथा भोले नाथ की बारात भी निकाली गई!भोले की बरात में भक्तों ने खूब झूम कर नृत्य किये! तथा बनखेडी नगर के सभी धर्म प्रेमी श्रृद्धालु भक्तों ने श्रावण सोमवार को भगवान महाकाल की कथा का आनंद लिया!
कथा प्रवक्ता पं गोपाल कृष्ण शास्त्री ने भोले के भक्तों को भगवान शिव की विवाहिक जीवन की कथा से संबंधित कथा का रसपान कराया! कथा का समापन 20 जुलाई 2022 बुधवार को रहेगा!
कथा के साथ साथ श्रावण सोमवार में वेद मंत्रोच्चारण के साथ शिव महाभिषेक पूजन का कार्यक्रम शिव भक्तों द्वारा किया गया!
इसी प्रकार प्रति दिन शिव अभिषेक व शिव महापुराण कथ का आयोजन किया जायेगा!