होशंगाबाद। जिले के बनखेड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाचावानी में लगातार चार दिनों से चल रहा करियर मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन यह कार्यक्रम लगातार 7 दिन तक चलता रहेगा जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर के प्रति जागरूक किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में सभी छात्र छात्राएं अपने सही कैरियर का चयन कर अपना भविष्य बनाने में सफल रहे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में चौथे दिवस मध्य प्रदेश पुलिस थाना बनखेड़ी की कांस्टेबल प्रियंका सोनी एवं श्रीमती डॉक्टर संदीप साहू नेवी छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन दिया एवं स्कूल स्टाफ के शिक्षक जगदीश प्रसाद मेहरा हरगोविंद मालवीय कपिल मुनि पांडे राकेश रघुवंशी अनिल कुमार सोनी साहब सिंह धाकड़ जोगेश सिंह बरेलिया शुभम् नाबडा कमलेश कुमार एवं शिक्षिका श्रीमती ज्योति बुधौलिया श्रीमती हेमलता पटेल श्रीमती पूजा साहू कु.एकता गोस्वामी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा