भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष वर्तमान में पार्षद मुकेश जैन व युवा नेता निखिल सैनी ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला वृक्ष पीपल के रोपण किया ।
बिलाल अहमद निष्पक्ष मत अनूपपुर
मुकेश जैन ने लोगों को यह संदेश दिया कि सांसे हो रही है कम आओ वृक्ष लगाए यही निर्देश देते हुए सभी लोगों से अपील की अपने जन्म दिवस व वैवाहिक वर्षगांठ पर आप एक फलदार वृक्ष अवश्य लगाएं इससे जन्मदिन व वर्षगांठ और उत्साहवर्धन हो जाएगा।
वृक्ष लगाने से प्रदूषण भी कम होगा और साथ ही देश में ऑक्सीजन की कमी भी नहीं होगी हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जीने प्रतिदिन वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया और उस संकल्प का निर्वाहन कर रहे हैं उनके बताए गए राह पर क्यों ना हम भी चले और प्रतिदिन ना ही सही तो हफ्ते में एक पौधे वृक्ष के अवश्य लगाएं हमारा वृक्ष लगाना ही कर्तव्य नहीं है उसे एक बालक की तरह पाल पोस कर बढ़ाकर एक पेड़ बनाएं।