(रजत दास वैष्णव) दमोह 24 जनवरी/राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए देशभर में तैयारियां चल रही है। हालांकि कोरोना कोविड-19 तीसरी लहर के संक्रमण को लेकर समारोह को संक्षिप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु राष्ट्र भक्तों में किसी प्रकार के उत्साह की कमी नहीं देखी जा रही है। मध्य प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय पर स्टेडियम में पिछले कई दिनों से परेड की रिहर्सल चल रही है। आज 24 जनवरी सोमवार को जिले के कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य एवं पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार द्वारा परेड का निरीक्षण और परीक्षण किया। पिछले कई दिनों से परेड में सहभागिता करने वाले अधिकारी सिपाही सैनिकों ने बैंड की धुन पर कदमताल किया। किसी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए इसको ध्यान में रखते हुए लगातार निगरानी की जा रही है।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, तहसीलदार डॉ बबीता राठौर, एसडीएम गगन बिसेन साहित संबंधित अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।