(प़ं रजत दास वैष्णव) दमोह/16 जनवरी 2022/दमोह के नरसिंहगढ़ क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुरा के समीप ऑटो रिक्शा पलट जाने से उसमें सवार लगभग 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय दमोह में भर्ती कराया गया है। घायलों के अनुसार सड़क पर किसी शराबी की साइकिल और रखी हुई थी ऑटो रिक्शा चालक द्वारा जब उसको बचाने का प्रयास किया गया तब अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है जबकि घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।