बघेडी गौशाला की जांच का भी दिया आश्वासन बनखेड़ी | बनखेड़ी अम्बेडकर भवन में नगर विकास प्रस्फुटन समिति के तत्वाधान में सामाजिक कार्यकर्ताओ की बैठक में संभागीय आयुक्त ने सम्बोधित किया | डेढ़ घंटे की बैठक के बाद संभागीय आयुक्त माल सिंह ने ओल नदी में पौधरोपण किया और वहां पर नगर विकास प्रस्फुटन के तत्वाधान में हुए श्रमदान और वर्तमान में हो रहे वृक्षारोपण को भी देखा | बैठक में लोगो से सामाजिक कार्य के दौरान आने वाली समस्याओ के बारे में जानकारी ली और बाद में उसके निदान का आश्वासन भी दिया | संभागीय आयुक्त माल सिंह ने कहा कि लोगों ने अपनी कार्य करते समय आने वाली समस्या के बारे में बताया है | हमने समस्याओ को नोट किया है | और समस्या आने पर उसका निदान भी किया जायेगा | उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्त्ता गांव की आंगनवाड़ी की स्थिति सुधारने के लिए आगे आये | गांव को हराभरा करने के लिए अपनी जबाबदारी निभाए | मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के संभागीय समन्वयक कौशलेश तिवारी ने कहा कि इतिहास में जिंदा अच्छा खाने से नहीं अच्छा करने से रहा जा सकता है | इस अवसर पर उपस्थित दो दर्जन सामाजिक कार्यकर्ताओ ने अपने विचार रखे | कार्यक्रम में नगर विकास प्रस्फुटन समिति बनखेड़ी के सचिव वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार शर्मा, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी विद्या पाठक , नगर परिषद प्रभारी सीएमओ वीरेंद्र पाटकर , भाजपा के मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल , हेमराज मुख्त्यार , राजीव पचौरी , किशोर चतुर्वेदी , नारायण सरवैया, रवि देजवार , कमलेश नामदेव, जितेंद्र व्यास, दिनेश बसेड़िया , सहित बड़ी संख्या में लॉग मौजूद थे |
बघेडी गौशाला मे हो रही गौवंश की दुर्दशा और गोचर भूमि पर कृषि होने के सवाल पर आयुक्त ने कहा आप लोगों द्वारा जानकारी मिली हैं जांच कराने का आश्वासन भी दिया हैं जिसका वीडियो संवाददाता के पास सुरक्षित है। कुपोषण से मुक्ति का संकल्प दिलाया उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओ में आंगनवाड़ी केंद्र को गोद लेने का लक्ष्य लिया गया | कार्यकर्ताओ द्वारा विकासखंड की 26 आंगनवाड़ी केन्द्रो को गोद लेने का लक्ष्य लिया गया | आंगनवाड़ी गोद लेने वालो में राजकुमार शर्मा ने 11 , हेमराज मुख्त्यार 1 , अमित माहेश्वरी 2 , रमेश पटेल 2 , योगेश शर्मा 1 , जितेंद्र शर्मा 1 , जितेंद्र भार्गव 1 , रवि देजवार 1 , अनिल बारोलिया 1 , संतोष पटेल 1 , लेखराम अहिरवार 1 , नारायण सरवैया 1 , कपिल शुक्ला 1, वीरेंद्र पटेल 1 सहित अन्य लोग थे | ओल नदी के नमो उपवन में किया पौधरोपण आयुक्त माल सिंह ने ओल नदी के किनारे उपवन में वृक्षारोपण किया | और पूर्व में नदी में हुए कार्य को काफी सराहा | आयुक्त माल सिंह ने नदी के किनारे नमो उपवन में हुए वृक्षारोपण की सराहना की | नगर परिषद को वृक्षारोपण का क्षेत्र बढ़ाने के लिए नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ वीरेंद्र पाटकर को तार फैंसिंग कर वृक्षारोपण का रकबा बढ़ाने के निर्देश दिए |