सीवान
बिहार के सीवान जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर अपराधियों ने घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के घूरघाट पंचायत के रामपुर गांव का है। मृतक की पहचान गोपाल यादव के पुत्र जनार्दन यादव के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात अपराधियों ने पहले जनार्दन को उनके घर से बुलाया और फिर उनको गोली मार दी। घटना के बाद घायल जनार्दन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला रही है। वहीं, युवक की हत्या के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Source : Agency