कुरुक्षेत्र
ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुरुक्षेत्र में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने सरकार को सहयोग देने का फैसला किया है। जिनमें 15 एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम का गठन किया है। IMA ने कहा कि सरकार की एक कॉल पर जहां भेजेंगे, वहीं जाकर अपनी मेडिकल सेवाएं देने को तैयार हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की इस 15 मैंबरों की टीम में सभी एक्सपर्ट डॉक्टर होंगे जो हृदय रोग से लेकर तमाम विशेषज्ञ अपनी निशुल्क सेवाएं देने के लिए तैयार हुए।
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद अगले आदेश तक स्वास्थ्य सेवा के लिए डॉक्टरों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है। जिसे देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के 15 एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम का गठन किया है और कही पर भी अपनी निशुल्क सेवाएं देने के लिए तैयार हुए है।
Source : Agency