Wednesday, 14 May

अमृतसर
पंजाब में जहरीली शराब से 23 लोगों की मौत के बाद पंजाब पुलिस ने दिल्ली से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अमृतसर के मजीठा सब डिवीजन के तीन गांवों में जहरीली शराब ने कहर बरपा दिया। अमृतसर ग्रामीण पुलिस अब जहरीली शराब की आपूर्ति करने वाले लोगों की गिरफ्तारी में जुटी है। रविंद्र जैन और ऋषभ जैन को दिल्ली के मॉडल टाउन से पकड़ा गया है।

डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर लिखा, ‘वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री से पता चला कि मुख्य आरोपियों में से एक साहिब सिंह ऋषभ जैन के संपर्क में था। संदेह है कि साहिब सिंह को खेप जैन से मिली थी, जो कि पंजाब क्षेत्र में मिलावटी शराब का उत्पादन करता था।’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और आबकारी कानून की धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है ताकि अवैध नेवटर्क के तह तक पहुंचा जा सके।’अमृतसर के मजीठा में मिलावटी शराब पीने से दो दिन में 23 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 अन्य अस्पताल में भर्ती है।

मंगलवार तक 21 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि बुधवार को दो और लोगों की मौत हो गई। मुख्य आरोपी साहिब समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मजीठा के डीएसपी और स्थानीय आबकारी अधिकारी समेत चार अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version