Monday, 12 May

अमृतसर
भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच दूसरे दिन भी बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवानों ने तलाशी के दौरान खेत से विस्फोटक पदार्थ बरामद किए हैं। अजनाला सेक्टर के चक बाला गांव के खेतों से हथियारों की इस खेप में 972 ग्राम आरडीएक्स, दो हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, आईईडी तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले दो डेटोनेटर, रिमोट कंट्रोल, चार्जर, आठ बैटरी, काले रंग का बॉक्स इत्यादि बरामद किया गया है। इसके साथ ही दो पिस्तौल, तीस कारतूस, चार मैगजीन भी आरोपितों ने ड्रोन के जरिए भारतीय हद में गिराए थे। जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने कब्जे में ले लिया है।

भारी मात्रा में हथियार बरामद
थाना अजनाला में इसे लेकर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि हथियार बरामद करने के बाद पता लगाया जा रहा है कि इस खेप को किसके द्वारा उठाया जाना था। इसे लेकर पुराने तस्करों की सूची खंगाली जा रही है।

बता दें कि इससे पहले शनिवार की सुबह भी बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवानों ने दो किलो और सात सौ ग्राम आरडीएक्स, दो ग्रेनेड, दो पिस्तौल सहित हथियार बरामद किए थे।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version